Samachar Nama
×

NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज

वेलिंग्टन टेस्ट में बारिश के चलते मैच के पहले दिन 55 ओवर का खेल हुआ और भारत की पारी स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन रही है। मैच में रहाणे और पंत नाबाद रहे हैं।विश्व की नंबर एक टीम कही जाने वाली भारत के पांच बल्लेबाज़ वेलिंग्टन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इनमें पृथ्वी शॉ (16), मयंक(34), पुजारा(11)कोहली(2) हनुमा विहारी (7) के नाम शामिल हैं।
NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज
जयपुर स्पोर्टस डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के तहत वेलिंग्टन में भिड़ें हैं जहां पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा है। मैच के पहले दिन 55 ओवर का खेल हुआ और भारत की पारी स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन रही है। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे (38 ) और ऋषभ पंत (10 रन ) बनाकर नाबाद रहे हैं।विश्व की नंबर एक टीम कही जाने वाली भारत के पांच बल्लेबाज़ वेलिंग्टन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।

 

पृथ्वी शॉ फ्लॉप –
NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज
      

लंबे वक्त के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ वेलिंग्टन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए । वह मैच में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे और टीम के 16 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। शॉ टिम साऊदी गेंद पर बोल्ड हुए और 18 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन ही बना सके।

मयंक अग्रवाल फ्लॉप-

NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज

वेलिंग्टन में पृथ्वी शॉ की भांति मयंक अग्रवाल भी अपना जलवा नहीं दिखा सके। वहीं ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर काइल जैमीसन को कैच दे बेठे। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप-

NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी वेलिंग्टन में रंग में नहीं दिखे। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना किया और 11 रन ही बनाए। पुजारा काइल जैमीसन की गेंद पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे।

विराट कोहली फ्लॉप-

NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज

 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी असफल रहा है। कोहली काइल जैमीशन की गेंद पर रॉस टेलर को कोच दे बैठे। विराट कोहली ने 7 गेंदों का सामना किया और 2 रन ही बनाए।

हनुमा विहारी फ्लॉप-

NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज

अभ्यास मैच में शतक जड़ने वाले हनुमा विहारी की ओर से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला । वह मैच के पहले दिन काइल जैमसीन की गेंद पर विकेटेकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे, उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए।

वेलिंग्टन टेस्ट में बारिश के चलते मैच के पहले दिन 55 ओवर का खेल हुआ और भारत की पारी स्टंप तक 5 विकेट गंवाकर 122 रन रही है। मैच में रहाणे और पंत नाबाद रहे हैं।विश्व की नंबर एक टीम कही जाने वाली भारत के पांच बल्लेबाज़ वेलिंग्टन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इनमें पृथ्वी शॉ (16), मयंक(34), पुजारा(11)कोहली(2) हनुमा विहारी (7) के नाम शामिल हैं। NZVIND: पहले ही टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए टीम इंडिया के ये बल्लेबाज

Share this story