Samachar Nama
×

सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जिसमें अश्लीलता की हद पार की गई इसी वजह से फिल्मों को सिनेमाघरो से तो बैन कर दिया गया है लेकिन बाद में फिल्में यूट्यूब पर रिलीज की गई।ये फिल्में है फायर,पांच,कामसूत्र3डी, सिन्स, अनफ्रीडम, ऊर्फ प्रोफेसर, बैंडिट क्वीन।
सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

बॉलीवुड के गलियारो में ऐसी कई फिल्में है जिन्हें सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज की हरी झंडी नहीं मिल सकी और आखिरकार इन फिल्मों को सिनेमाघरो पर बैन कर दिया गया।दरअसल फिल्मों को बैन करने का मुख्य कारण इनकी अश्लीलता थी फिल्मो में इस कदर गंदापन दिखाया गया जिसे देख हर कोई शर्मसाल हुआ लेकिन क्योकिं ये फिल्म फिल्म है जिसे एक दृश्य से कला के तौर पर भी देख जाता रहा है।इसी वजह से फिल्मों को सिनेमाघरो में रिलीज ना कर यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।तो आइए बात करते है इन फिल्मों के बारे मेःसिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

फायरः दो महिलाओं की समलैंगिक रिश्तों की कहानी दर्शाती इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने मुख्य भूमिका निभाई थी दरअसल उस समय इस तरह के रिश्ते को काफी कोंसा जाता था।फिल् का काफी विरोध हुआ जिसकी वजह से फिल्म को बैन कर दिया गया।फिल्म की निर्देशक दीपा मेहता  थी।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

पांच- 21 सितंबर 2003 को रिलीज होने वाली अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस  फिल्म में के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या और तेजस्वनी कोल्हापुरी ने काम किया था फिल्म एक क्राइम एडल्ट फिल्म है। हालांकि एडल्ट होने के कारण फिल्म को बैन करने का फैसला किया गया था।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

कामसूत्र3डीः रुपेश पॉल के डायरेक्शन में तैयार हुई इस फिल्म कामुक दृश्य की भरमार होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इस पर बैन लगा दिया था। फिल्म में काफी उत्तेजक सीन थे।जिसके कारण इसे बाद में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

अनफ्रीडमः यह फिल्म दो लड़कियों के संबंधो पर आधारित फिल्म है। जो कि समलैंगिगता के रिश्ते को दर्शाती है।साल 2014 में बनी फिल्म को राज अमित कुमार ने डायरेक्ट किया था। हालांकि सेंसर बोर्ड के बैन के बाद फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया था।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

सिन्सः केरल के एक क्रिस्चियन प्रीस्ट पर आधारित इस फिल्म में दो महिलाओं के न्यूड सीन को दिखाया गया है फिल्म की अश्लीलता को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे बैन करने का फैसला किया था।हालांकि फिल्म की काफी मांग की गई थी।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

ऊर्फ प्रोफेसरः साल 2001 को बनी इस फिल्म में पंकज आडवाणी की ऊर्फ प्रोफेसर भी अपने वल्गर कंटेट और खराब लैंग्वेज की वजह से बैन हो चुकी है। फिल्म में मनोज पावहा, अंतरा माली और शर्मन जोशी ने काम किया था।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

बैंडिट क्वीनःबॉलीवुड की ये फिल्म फूलन देवी की कहानी पर आधारित है जिसे शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था।  इस फिल्म में सेक्शुअल कंटेंट, न्यूडिटी और अब्यूसिव लैंग्वेज के चलते इसे सेंसर ने बैन कर दिया।हालांकि बाद में कांट छांट करके फिल्म को यूट्बूयब पर रिलीज किया गया ।सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जिसमें अश्लीलता की हद पार की गई इसी वजह से फिल्मों को सिनेमाघरो से तो बैन कर दिया गया है लेकिन बाद में फिल्में यूट्यूब पर रिलीज की गई।ये फिल्में है फायर,पांच,कामसूत्र3डी, सिन्स, अनफ्रीडम, ऊर्फ प्रोफेसर, बैंडिट क्वीन। सिनेमाघरो में बैन हुई इन फिल्मों ने यूट्यूब पर दिखाई अश्लीलता

Share this story