Samachar Nama
×

बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

आज हम आपको एक अनोकी बात बताने जा रहे है बाजार में एक ऐसा पंखा लाँच हुआ जो कि बिना बिजली के दस घंटे चल सकता हैं। लाइटिंग कंपनी Halonix ने दस घंटे के बैकअप देने वाले पंखा की एक सीरीज पेश की है, इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है जिनके माध्यम से इस
बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

आज हम आपको एक अनोकी बात बताने जा रहे है बाजार में एक ऐसा पंखा लाँच हुआ जो कि बिना बिजली के दस घंटे चल सकता हैं। लाइटिंग कंपनी Halonix ने दस घंटे के बैकअप देने वाले पंखा की एक सीरीज पेश की है, इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है जिनके माध्यम से इस पंखे को कई प्रकार से उपयोग में लिया जा सकता हैं। इस पंखे को जब लाइट रहती है तो उसको चार्ज कर सकते हो। बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

कुछ पंखों में फोन चार्ज करने के लिए व सोलर चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है। हैलोनिक्स द्वारा लॉन्च किये गए इन फैंस सीरीज में सीलिंग फैन, वॉल फैन, पेडस्टल फैन, एग्जोस्ट व टेबल फैन पंखे शामिल हैं। इन फैंस में बहुत सारी खासियत दी गयी है।

बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

इन पंखे में 10 घंटे का लम्बा बैकअप टाइम मिल जाता है। साथ ही ये पंखे इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट से लैस हैं। वही पंखों को कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाएगा। हाई एयर डिलीवरी वाले इन पंखों में यूएसबी पोर्ट होगा, जिसके माध्यम से सोलर चार्जिंग व फोन चार्जिंग की जा सकती। यह आपको सिर्फ कुछ ही मॉडल्स में मिलेगें।

बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

इन पंखों को ऑनलाइन अमेज़न से खरीद सकते हो। यहाँ पर इनको मॉडल्स के अनुसार कीमतों पर उपलब्ध कराया गया है। हैलोनिक्स इनवर्टर 400mm पेडस्टल फैन की कीमत 4,096 रुपए हैं। वही अगर हम बात करें हैलोनिक्स इनवर्टर 400एमएम टेबल फैन वाइट की तो इसकी कीमत 3659 रुपए हैं। हैलोनिक्स इनवर्टर बिंको 200एमएम पर्सनल फैन की कीमत 2,460 रुपए रखी गयी हैं।

बिना बिजली के चलेगा ये पंखा 10 घंटे तक, फोन भी चार्ज कर सकते हो

आज हम आपको एक अनोकी बात बताने जा रहे है बाजार में एक ऐसा पंखा लाँच हुआ जो कि बिना बिजली के दस घंटे चल सकता हैं। लाइटिंग कंपनी Halonix ने दस घंटे के बैकअप देने वाले पंखा की एक सीरीज पेश की है, इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है जिनके माध्यम से इस पंखे को कई प्रकार से उपयोग में लिया जा सकता हैं।

Share this story