Samachar Nama
×

इन अंडों का जहर शरीर की कई ग्रथिंयों को करता है खराब

जयपुर। अंडे सेहत के लिए अच्छे होते है। लेकीन खराब अंडे आपकी सेहत को उतनी है तेजी से खराब करते है जितनी तेजी से वह सेहत बनाते है। हाल ही तीन देशों के अंडों में फिप्रोनिल नाम का एक बेहद जहरीला कीटनाशक मिला है। यह कीटनाशक इंसान के शरीर में अगर ज्यादा मात्रा में फिप्रोनिल
इन अंडों का जहर शरीर की कई ग्रथिंयों को करता है खराब

जयपुर। अंडे सेहत के लिए अच्छे होते है। लेकीन खराब अंडे आपकी सेहत को उतनी है तेजी से खराब करते है जितनी तेजी से वह सेहत बनाते है। हाल ही तीन देशों के अंडों में फिप्रोनिल नाम का एक बेहद जहरीला कीटनाशक मिला है।इन अंडों का जहर शरीर की कई ग्रथिंयों को करता है खराब

यह कीटनाशक इंसान के शरीर में अगर ज्यादा मात्रा में फिप्रोनिल चला जाए तो वह लीवर, किडनी और थायरॉयड ग्रंथि को नुकसान पहुंच सकता है। जिसके घातक परिमाण हो सकते है। फिप्रोनिल का इस्तेमाल जानवरों को जुई, किन्ने और मक्खी से आराम दिलाने के लिए किया जाता है। यह रसायन खून चूसने वाले इन कीटों को मार देता है।इन अंडों का जहर शरीर की कई ग्रथिंयों को करता है खराब

फिप्रोनिल के चलते हॉलैंड में 150 से ज्यादा पोल्ट्री फॉर्म अस्थायी तौर पर बंद कर दिये गये हैं। जर्मनी के कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि हॉलैंड से 30 लाख अंडे जर्मन बाजार तक पहुंचे हैं। जर्मनी के 16 में 12 राज्यों में ये अंडे पहुंचे जिनको वापस मंगवाया गया और फेंका गया।इन अंडों का जहर शरीर की कई ग्रथिंयों को करता है खराब

Share this story