Samachar Nama
×

एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

जयपुर।एचआईवी/एड्स एक बहुत ही गंभीर बीमारी है और इसकी पहचान आसानी से नहीं हो पाती है।अभी तक इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है इस वजह से यह मरीज का पीछा तब तक नहीं छोड़ती जब तक उसकी जान ना ले ले।पर अगर सावधानी बरती जाए तो समय से इस बीमारी की पहचान अवश्य हो
एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

जयपुर।एचआईवी/एड्स एक बहुत ही गंभीर बीमारी है और इसकी पहचान आसानी से नहीं हो पाती है।अभी तक इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है इस वजह से यह मरीज का पीछा तब तक नहीं छोड़ती जब तक उसकी जान ना ले ले।पर अगर सावधानी बरती जाए तो समय से इस बीमारी की पहचान अवश्य हो सकती है।हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के तौर पर मनाया जाता है, इसका मुख्य उदेश्य लोगों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना है।एड्स एक संक्रामक बीमारी है यानी फैलने वाली बीमारी है।यह एचआईवी नाम के वायरस से होता है।आज हम आपको एड्स के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए और इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए।

 एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

 मांसपेशियों में जकड़न

एचआईवी होने पर मांसपेशियों में अधिक प्रभाव पड़ता है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को मांशपेशियों में जकड़न सी होती है और इसे एचआईवी का शुरुआती लक्षण माना जाता है।

एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

तेज बुखार आना

एचआईवी पॉजिटिव होने का सबसे पहला और अहम संकेत है तेज बुखार का बार-बार आना।इस बीमारी से पीड़ित आदमी को हर 3-4 दिन में तेज बुखार आता है और ऐसा होने पर डॉक्टर से तुरन्त समपर्क करना चाहिए।

एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

नाखुन में बदलाव

एचआईवी होने पर या तो नाखुन अधिक टुटने लगते है या तो इनका रंग बदल जाता है।

एड्स होते ही शरीर में होने लगते है ये खतरनाक बदलाव, जरूर देखें

लगतार वजन कम होना

अचानक से वजन का कम होना अगर आपके साथ हो रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह एचआईवी का लक्षण है।वजन कम होने को एडवांस इलनेंस के रूप में देखा जाता है इसका मतलब है की आपका इम्यून सिस्टम बुरी स्थिति में है।

 

Share this story