Samachar Nama
×

50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

इसी महीने 20 नवंबर को शुरु होने जा रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसकी मानें तो इसी साल दुनिया को अलविदा कहने वाली हस्तियों को इस कार्यक्रम में एक शॉर्ट फिल्म के जरिए सम्मानित किया जाएगा।जिसमें बिजू फुकान, मृणाल सेन, विजया मुले, रूमा गुहा ठाकुरता, कादर खान, राज कुमार बड़जात्या जैसे दिग्गज शामिल है।
50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

50वें इंटरनेशनल फिलम फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 का शुभारंभ होने में अब काफी कम समय बचा है ऐसे में फेस्ट को लेकर नई से नई जानकारी सामने आ रही है।हाल ही में सामने आई एक नई खबर की मानें तो इस फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा की 13 मशहूर हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।जिन्होनें सिनेमा जगत में अपना नाम रोशन करने के साथ ही इसे एक नये स्तर पर ले जाने में पूरा सहयोग दिया है।अब ये सम्मान इन्हें फिल्मों के स्वरुप से दिया जाएगा।50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसका खुलासा किया।जिसमें दिग्गजों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होनें लिखा- #Update: # IFFI2019 में 13 फिल्मी हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए … इनमें मृणाल सेन, गिरीश कर्नाड, खय्याम, कादर खान, राज कुमार बड़जात्या, वीरू देवगन और विद्या सिन्हा शामिल हैं … होमेज सेक्शन उनकी उल्लेखनीय फिल्मों का प्रदर्शन करेगा।50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

बता दें इस फेस्टिवल की शुरुआत 20 नवंबर से पणजी गोआ में होगी तो वही 28 नवंबर तक फेस्टिवल में कई कलाकार मौजुद होंगे।बताया जा रहा है इस फेस्टिवल में 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसमें भारत में बनी 26 फीचर फिल्मों और 15 नॉन फीचर फिल्मों को पेनोरामा सेक्शन में दिखाया जाएगा।वही इस कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

फेस्टिवल में इसी साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कलाकारों को श्रद्दांजली दी जाएगी और उन पर बनी एक शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा।जिसमें बिजू फुकान, मृणाल सेन, विजया मुले, रूमा गुहा ठाकुरता, कादर खान, राज कुमार बड़जात्या, गिरीश करनाड, राम मोहन, वीरू देवगन, विद्या सिन्हा, विजया मुले, खय्याम और एमजे राधाकृष्णन जैसे सितारें शामिल है।50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

 

इसी महीने 20 नवंबर को शुरु होने जा रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसकी मानें तो इसी साल दुनिया को अलविदा कहने वाली हस्तियों को इस कार्यक्रम में एक शॉर्ट फिल्म के जरिए सम्मानित किया जाएगा।जिसमें बिजू फुकान, मृणाल सेन, विजया मुले, रूमा गुहा ठाकुरता, कादर खान, राज कुमार बड़जात्या जैसे दिग्गज शामिल है। 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होगी ये हस्तियां

Share this story