Samachar Nama
×

अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारें में जिन्हें अंतराष्ट्रीय तौर पर नवाजा जा चुका है जी हां ये है प्रियंका चोपड़ा,शाहरुख खान,इरफान खान,ए आर रहमान,राजकुमार राव,गुलजार,अमिताभ बच्चन,अनुराग कश्यप,राधिका आप्टे,नसीरुद्दीन शाह।
अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

बॉलीवुड के कलाकारों की कलाकारी आज सिर्फ हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपना करिश्मा किया है।जी हां इन सितारों को भारतीय सिनेमा से बाद विश्व की तरफ से भी नवाजा गया है तो जो कि हर किसी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।तो आइए बात करते है इन सितारों के बारें मेःअंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

प्रियंका चोपड़ाः भारतीय सिनेमा में अपनी बखुबी पहचान बनाने के बाद हॉलीवुड में भी चमक रही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने द इयर ऑफ द ईयर- फीमेल अवार्ड, दक्षिण अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलीविज़न अवार्ड्स में बर्फी के लिए, नेल्सन बॉक्स ऑफिस स्टार ऑफ़ एशिया अवार्ड, दो पीपल्स चॉइस अवार्ड जीते।इसी के मुताबिक आज प्रियंका की पहचान दुनिया में एक इंटरनेशनल अभिनेत्री के रुप में आती है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

शाहरुख खानः बॉलीवुड में कई बार पुरुस्कारों से अपने करियर में चार चांद लगाने वाले शाहरुख खान को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, नाइट ऑफ द लीजन का सम्मान मिल चुका है जो कि इंटरनेशनल तौर पर बड़ा सम्मान माना जाता है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

इरफान खानः बॉलीवुड में अपनी कलाकारी से दर्शको का दिल जीतने वाली इरफान खान को साल 2014 में उनकी फिल्म लंचबॉक्स के लिए एशियाई फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर  पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।आपको बता दें कि इरफान खान बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों के भी चमकते सितारें है जिनके अभिनय को काफी सराहा जाता रहा है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

ए आर रहमानः फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में एआर रहमान का गाना जय हो आखिरका किसने नहीं सुना होगा इस गाने के कंपोज और गायिकी के लिए रहमान को साल 2008 में ऑस्कर से नवाजा जा चुका है गाने को विश्वभर में सुना गया है और लोगों ने इसके म्यूजिक की काफी तारीफें की है।जिसके लिए रहमान इस पुरुस्कार के हकदार बनते है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

राजकुमार रावः एक ईमानदार अभिनेता होने के साथ  ही अपने हर एक किरदार के साथ न्याय करने वाले एक्टर राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन में उनके किरदार का विश्व का हर एक दर्शक प्रेरित हुआ था यही कारण है कि उनकी इस फिल्म के किरदार के लिए उन्हें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में वैरायटी एशिया राइजिंग स्टार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से सम्मानित किया गया था।ये पुरुस्कार वाकई में राजकुमार के अभिनय को उम्दा कलाकारी के रुप में दर्शाता है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

गुलजारः साल 2008 मे रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉन मिलेनियर में जिस गाने के लिए ए आर रहमान को ऑस्कर से नवाजा गया था वही गाने को गुलजार ने लिखा था।अब जब गाना पूरे विश्व में फेमस हुआ तो गाने के कलाकार को भी इस पुरुस्कार से नवाजा जाना बनता है ऐसे में रहमान के साथ ही गुलजार को भी ऑस्कर से नवाजा गया है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

अमिताभ बच्चनः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हाल ही में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार से नवाजा गया आपको बता दें कि इसके अलावा अमिताभ को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द लीजन ऑफ ऑनर तो वही इसके अलावा उन्होनें मिस्र में अलेक्जेंड्रिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता का सेंचुरी पुरस्कार भी जीता है।इतना ही नहीं इसके अलाव अमिताभ बच्चन को शियाई फिल्म में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

अनुराग कश्यपः बॉलीवुड के गलियारों में दर्शको को नये सिरे से सोचने के लिए मजबूर करने वाले मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने सिनेमा में एक नई बौछार का अविष्कार किया है इसी कलाकारी के लिए उन्हें रमन राघव 2.0 और अग्ली के लिए पुचॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में यूरोपीय फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल फेडरेशन एशियन अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

राधिका आप्टेः अपनी उम्दा कलाकारी से हैरान कर देने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे हर एक प्लेटफॉर्म पर हिट है राधिका को अनुराग कश्यप के निर्देशक में बनी फिल्म मैडली में काफी पसंद किया जा चुका है इसके अलावा उस फिल्म के लिए उन्हें ट्रिबेका फेस्टिवल में एक इंटरनेशनल नैरेटिव फीचर में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार के तौर पर नवाजा गया है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

नसीरुद्दीन शाहः अपनी प्रतिभा और लग्न से नसीरुद्दीन शाह ने सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने 1984 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता,तो वही साल 2015 में दुबई फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और वाशिंगटन डीसी दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया जो कि एक बड़ी उपलब्धि रही है।अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारें में जिन्हें अंतराष्ट्रीय तौर पर नवाजा जा चुका है जी हां ये है प्रियंका चोपड़ा,शाहरुख खान,इरफान खान,ए आर रहमान,राजकुमार राव,गुलजार,अमिताभ बच्चन,अनुराग कश्यप,राधिका आप्टे,नसीरुद्दीन शाह। अंतरराष्ट्रीय तौर पर हिट हुए ये सितारें, पुरुस्कार का मिला सम्मान

Share this story