Samachar Nama
×

बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनकी टाइमिंग काफी कम होती है लेकिन आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो कि बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हुई है जी हां इन फिल्मो में काबिल, हाउसफुल 2, एलएलबी 2, की एंड का, बरेली की बर्फी जैसी तमाम फिल्में शामिल है जिनको तैयार होने में एक महीने से भी कम का समय लगा है।और ये फिल्में अपने स्तर पर काफी कमाल कर गई है।
बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

बॉलीवुड में यूं तो फिल्मों को बनने में करीब सालों लग जाते है लेकिन आज हम उन फिल्मों की बात कर रहे है जिन्हे बनकर तैयार होने मे महज एक महीने का समय या इससे भी कम समय लगा था।जी हां ये फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई थी।वही फिल्मो को दर्शको ने काफी पसंद किया था तो आइए आज बात करते है इन फिल्मों के बारे मेःबॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

काबिलः77 दिन- बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम के स्टारकास्ट में तैयार हुई ये फिल्म  77 दिनों में पूरी हो गई थी। जी हां खैर, पूरी फिल्म इतनी कम अवधि में गोली मार दी गई थी कि वहां और वहां कुछ दोषों की संभावना थी।फिल्म को पसंद किया गया था।वही फिल्म के गाने भी पॉपुलर हुए थे।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

बरेली की बर्फीः 60 दिन- महज 60 दिन के अंतराल में तैयार हुई इस फिल्म में कृति सेनोन, राजकुमार राव औरर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आए थे।फिल्म के कलाकारों ने पूरी तरह से फिल्म में जुटकर महज दो महीने में फिल्म को खत्म कर दिया था।फिल्म हिट साबित हुई थी।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

शुभ मंगल सावनः58 दिन-इस फिल्म से भूमि पेडनेकर और आयुषमान खुराना ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना आकर्षण काम किया और इस बार उनकी फिल्म ने एक ही जादू बनाया। दर्शकों को भी फिल्म पसंद नहीं आया। फिल्म को पूरा होने के लिए 58 दिन लग गए।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

की और काः 45 दिन-बॉलीवुड की हिट  फिल्मों में से एक इस फिल्म को बनाने में दो महीनों से भी कम का समय लगा था।फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।तो वही फिल्म मे लिमिटेड लोकेशन को यूज लिया गया था।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

हाउसफुल338 दिन- बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मो में शामिल इस फिल्म को भी तैयार होने मे काफी कम समय लगा था।अक्सर कलाकारों के साथ फिल्मों को पूरा करने में अधिक समय लगता है लेकिन हाउसफुल 3 एक अपवाद है। बोर्ड पर कई सितारों के साथ, फिल्म को पूरा होने में 38 दिन लग गए।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

जॉली एलएलबी 2 – 30 दिन– ये फिल्म महज एक महीने मे तैयार हुई थी।वही फिल्म को कुछ महीनों बाद ही रिलीज कर दिया गया।फिल्म एक कोर्ट रुम ड्रामा फिल्म थी जिसमे अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आई थी।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

 तनु वेड्स मनु रिटर्न – 30 दिन-  बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शामिल इस फिल्म को बनाने मे सिर्फ एक महीना लगा था।फिल्म ने कंगना के करियर मे चार चांद लगा दिये थे।वही फिल्म में आर माधवन को भी काफी पसंद किया गया था।बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

हरमखोर – 16 दिन-  बॉलीवुड में ये सबसे कम समय अंतराल की फिल्म होने के साथ ही कम समय में बनी फिल्म भी है।जिसमें नवाजुद्दीन और श्रेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनकी टाइमिंग काफी कम होती है लेकिन आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो कि बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हुई है जी हां इन फिल्मो में काबिल, हाउसफुल 2, एलएलबी 2, की एंड का, बरेली की बर्फी जैसी तमाम फिल्में शामिल है जिनको तैयार होने में एक महीने से भी कम का समय लगा है।और ये फिल्में अपने स्तर पर काफी कमाल कर गई है। बॉलीवुड की इन फिल्मों को तैयार होने में लगा सिर्फ एक महीना,आप भी जानें

Share this story