Samachar Nama
×

कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हर किसी की नजर होती है ऐसे में यदि हम बात कम बजट की उन फिल्मों की करें जिनका कलेक्शन ताबड़तोड निकला तो ये फिल्में सीक्रेट सुपरस्टार,राजी,बरेली की बर्फी,कहानी,हिंदी मीडियम,तारें जमीं पर,बधाई हो,अंधाधुध है।
कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों के रिलीज होने के बाद उनके कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा रहती है।ऐसे में आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जो कि बहुत कम बजट में तैयार हुई लेकिन फिल्मों के कलेक्शन ने हर तरफ अपनी सुर्खियां बटौरी।जी हां फिल्मों के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्श किया और काफी हिट भी साबित रही।तो आइए बात करते है इन फिल्मों के बारे मेःकम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

स्त्री– राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने बड़े पर्दे पर काफी धमाल मचाया।स्त्री फिल्म का कुल बजट 23-24 करोड़ रुपए था।और वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 180 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया था।इसके बाद दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी मांग करते रहे है।बता दें स हॉरर कॉमेडी फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में थे।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

बधाई हो-पिछले साल ही रिलीज हुई एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म का कुल बजट 29 करोड़ रुपए था। वहीं फिल्म ने 221 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। फिल्म को डायरेक्ट अमर शर्मा ने किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।जिसे कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

अंधाधुध-इसी साल नेशनल अवॉर्ड से नवाजी गई इस फिल्म का कुल बजट 32 करोड़ रुपए था। जबकि इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 441 करोड़ तक पहुंचा। वहीं फिल्म को चीन में भी बहुत पसंद किया गया। चीन में भी फिल्म ने 335 करोड़ रुपए कमाए थे। अंधाधुन को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में तब्बू ने भी लीड रोल प्ले किया था।फिल्म सुपरहिट साबित हुई।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

तारे जमीं पर– बॉलीवुड की शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक तारे जमीं का कुल बजट केवल 18 करोड़ माना जाता है वही फिल्म ने रिलीजिंग के साथ ही सक्सेस पा ली थी ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 89 करोड़ रहा है।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

विक्की डोनर– एक्टर आयुष्मान ने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि हर ओर इस फिल्म की चर्चा हो रही थी 10 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने कुल 66 करोड़ का बिजनेस किया था।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

राजी- बॉलीवुड के गलियारों में आलिया भट्ट की इस फिल्म ने काफी कमाल किया है बता दें बॉलीवुड की ‘क्यूट गर्ल’ आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का कुल बजट 40 करोड़ रुपए था। फिल्म ने सिनेमाघरों में 207 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में आलिया भट्ट के जासूस किरदार ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। वही बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में थे। राजी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। जो कि सुपरहिट फिल्म में साबित हुई।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

सीक्रेट सुपरस्टार- आमिर खान की ये फिल्म भले ही माउथ पब्लिकसिटी में इतनी खास नहीं रही हो लेकिन फिल्म ने आते ही अपनी चर्चा बटौरनी शुरु कर दी थी।फिल्म में आमिर के अलावा जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में थी वही 15 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म ने 121 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया था।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

हिंदी मीडियम- बेहद ही कम बजट में तैयार हुई इरफान खान की इस फिल्म की कहानी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था।फिल्म ने आने के बाद इतनी धूम मचाई की हर कोई इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगा 23 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80 करोड़ था।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

बरेली की बर्फी- बॉलीवुड के एक्टर आयुष्मान खुराना और राजकुमार की साथ की पहली फिल्म ने भी कमाल कर दिया था।फिल्म में कृति सेनोन भी मुख्य भूमिका में थी वही 20 करोड़ में तैयार हुई फिल्म ने 50 से 55 करोड़ड तक का बिजनेस किया था।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

कहानी– विध्या बालन की सोलो फिल्म ने हर तरफ अपनी चर्चा बटौरी थी।फिल्म में दमदार किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया था।फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुए जो कि हिट साबित हुए बता दें फिल्म का पहला पार्ट 20 करोड़ में बना था तो वही फिल्म ने 92करोड़ का कलेक्शन पार किया।कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हर किसी की नजर होती है ऐसे में यदि हम बात कम बजट की उन फिल्मों की करें जिनका कलेक्शन ताबड़तोड निकला तो ये फिल्में सीक्रेट सुपरस्टार,राजी,बरेली की बर्फी,कहानी,हिंदी मीडियम,तारें जमीं पर,बधाई हो,अंधाधुध है। कम बजट में तैयार होकर भारी कलेक्शन कर गई बॉलीवुड की ये फिल्में

Share this story