Samachar Nama
×

बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

हाल ही में राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया इसके संदर्भ में हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिनमें इस तरह के सवाल खड़े हो चुके है ये फिल्में है नेमसेक, भाग मिल्खा भाग, रिफ्यूजी, बेंड इट लाइक बेकहम और गदर।
बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

हाल ही में राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल पास किया गया।इस बिल के पास होने के साथ ही देशभर में दंगे होने लगे है और लोग इसका समर्थन तो वही इसका विरोध कर रहे है इस समय देशभर में गंभीर स्थिति कायम है। हर तरफ अफरातफरी का माहौल है।अब जैसा कि हम जानते है कि बॉलीवुड के गलियारो में हर किसी मुद्दे पर फिल्में बनने लगती है तो यदि बात नागरिकता की हो रही है तो आपको बता दें इस मुद्दे को फिल्मो में भी काफी उठाया गया है।जी हां बॉलीवुड की इन फिल्मो में भी इस तरह के संशोधन सामने आए जिसमें नागरिकता का जिक्र किया गया तो आइए बात करते है फिल्मों के बारे मेःबॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

नेमसेकः साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में भारत से अमेरिका में पलायन करने वाले कपल की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें गैर मुल्क में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।फिल्म में सामाजिक मुद्दो को उठाया गया था वही इस फिल्म में तब्बू और इरफान खान ने मुख्य किरदार प्ले किया था।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

भाग मिल्खा भाग– साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म यूं तो मिल्खा सिंह की कहानी पर आधारित थी लेकिन फिल्म में नागरिकता को लेकर भी सवाल खड़े हुए है जिन्हें काफी साफ तौर पर देखने को मिला है।जिसमें गैर मूल्को से आए व्यक्तियो संग किये जाने वाले व्यवहार को दिखाया गया है।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

रिफ्यूजीः साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म से करीना कपूर ने डेब्यू किया था।वही अभिषेक भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे इस फिल्म में एक इंडियन मुस्लिम की कहानी के बारे में बताया गया है जो कि बिना नागरिकता के भारत और पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को रण ऑफ कच्छ से होते हुए बॉर्डर पार कराता था।फिल्म को काफी पसंद किया गया था।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

बेंड इट लाइक बेकहमः साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी यूं तो कही ना कही नेमसेक की तरह ही थी फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत से लंदन गये परिवार को अपनी नागरिकता के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती है।फिल्म में गैर मुल्को के साथ होने वाले व्यवहार को साफ तौर पर दिखाया गया है।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

गदरः बॉलीवुड की इस फिल्म में दिखाए गये गैर मूल्क से आए लोगो को और वही भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को देख हर किसी का दिल छलनी हो गया था।जहां हिंदूस्तान और पाकिस्तान की आड़ में लोग इंसानियत भूल जाए वो इस फिल्म में बखुबी देखने को मिला है।फिल्म में नागरिकता को मुख्य तौर पर पेश करने की कहानी है।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानेंबॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

सरफरोशः साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हर किसी की आंखे खोल दी थी।फिल्म में आमिर खान और नसिरुद्दीन शाह ने मुख्य किरदार निभाया था।फिल्म में नसीरुद्दीन के किरदार मुहाजिर उन प्रवासी मुसलमानों को कहा जाता है जो भारत से पाकिस्तान में जाकर बस गए है।जिसके बाद उनके पास आने वाली कठिनाईयों का फिल्म में विवरण किया गया है।बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

हाल ही में राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया इसके संदर्भ में हम बात कर रहे है उन फिल्मों के बारे में जिनमें इस तरह के सवाल खड़े हो चुके है ये फिल्में है नेमसेक, भाग मिल्खा भाग, रिफ्यूजी, बेंड इट लाइक बेकहम और गदर। बॉलीवुड की इन फिल्मो में दिखा CAB का प्रभाव,जानें

Share this story