Samachar Nama
×

Bollywood Classic Movies: बॉक्स आफिस पर रिलीज होते ही फ्लॉप हुई थी बॉलीवुड की ये सुपरहिट क्लासिक​ फिल्में

हर रोल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्मों का निर्माण किया जाता है। ऐसे में कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनको कितनी बार देखों लेकिन उन फिल्मों से दर्शक बोर नहीं होते है। इन फिल्मों को क्लासिक या कल्ट फिल्में कही जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी क्लासिक फिल्मों के बारे
Bollywood Classic Movies: बॉक्स आफिस पर रिलीज होते ही फ्लॉप हुई थी बॉलीवुड की ये सुपरहिट क्लासिक​ फिल्में

हर रोल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्मों का निर्माण किया जाता है। ऐसे में कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनको कितनी बार देखों लेकिन उन फिल्मों से दर्शक बोर नहीं होते है। इन फिल्मों को क्लासिक या कल्ट फिल्में कही जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी क्लासिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो रिलीज के वक्त को फ्लॉप हुई लेकिन बाद में इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया और ये हिट साबित हुई। आइए जानते हैं ऐसी ही क्लासिक फिल्मों के बारे में —

अंदाज़ अपना-अपना
अगर बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्म की बात की जाती है तो उसमे अंदाज़ अपना-अपना का नाम भी आता है। इस फिल्म में कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। ये ऐसी फिल्म है जिसमे सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ काम किया था। फिल्म अंदाज़ अपना-अपना ज​ब रिलीज हुई थी तो ये फ्लॉप थी। लेकिन बाद में फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अच्छी जगह बनाई।

अग्निपथ
अग्निपथ अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे दमदार फिल्मों की लिस्ट में आती है। जिसमे उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया था। इसमे उनका किरदार विजय दीना नाथ चौहान आज भी लोगों को अच्छे से याद है। लेकिन ये फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली फ्लॉप थी। लेकिन बाद में फिल्म अग्निपथ हिट हुई।

दिल से
अभिनेता शाहरूख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म दिल से एक क्लासिक ​फिल्म है। क्यों​कि इसी कहानी लोगों को काफी पसंद आई। लेकिन फिल्म को जब रिलीज किया गया तो ये बॉक्स आफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप थी लेकिन बाद में इसको पसंद किया गया था। फिल्म में एक गाना था छैयां-छैयां। इस गाने को शाहरूख खान और मलाइका आरोड़ा ने ट्रेन पर परफार्म किया था।

शान
अमिताभ बच्चन की फिल्म शान एक शानदार फिल्म है लेकिन ये बहुत कम ही लोगों को पता है कि शान जब रिलीज हुई थी ​तो ये बॉक्स आफिस पर सुपर फ्लॉप थी। लेकिन बाद में फिल्म हिट हुई थी। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अमिताभ के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर नजर आए थे। जबकि इससे पहले रमेश सिप्पी ने फिल्म शोल का निर्माण किया था।

उमराव जान
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान को आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर और क्लासिक फिल्म की लिस्ट में शामिल है। लेकिन इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने वालों की संख्या कम थी यही कारण है कि ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थभ्। लेकिन बाद में इसे अच्छी पॉपुलैरिटी मिली।

शोले
शोले बॉलीवुड की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जिसका नाम लेते ही सबसे पहले जय-वीरू, बसंती, गब्बर, ठाकुर की याद आती है। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमा घरों तक नहीं पहुंचे थे। फिल्म की ऐसी हालत देखने के बाद रमेश सिप्पी इसका क्लाइमैक्स तक बदलना चाहते थे लेकिन बाद में शोलें के संवादों वाला आडियो रिलीज किया गया। मेकर्स की ये स्ट्रैटजी काम कर गयी और बॉक्स ऑफ़िस पर शोले सुपरहिट हुई। आज भी शोले बॉलीवुड की मशहूर और ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

Mallika Sherawat Birthday: अफेयर, शादी और बोल्ड फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रही मल्लिका शेरावत

Kartik Aaryan: पहली बार इस जॉनर की फिल्म में काम करने जा रहे कार्तिक आर्यन, जल्द शुरू होगी शूटिंग

The scam IMDb rating: स्कैम 1992 ने हॉलीवुड वेब सीरिज गेम ऑफ थ्रोन्स-ब्रेकिंग बैड को चटाई धूल, बनाया ये रिकॉर्ड

Share this story