Samachar Nama
×

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होनें सिनेमा का रुख बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।जी हां गौरतलब है पहले फिल्मों में मेल कलाकारों को ज्यादा फीस दी जाती थी लेकिन महिला कलाकारों को कम आंका जाता था लेकिन अभिनेत्री दीपिका,प्रियंका, कंगना, आलिया, अनुष्का ने ये किस्सा बदल दिया और बराबरी के हक की लड़ाई लड़ी।
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

हिंदी सिनेमा काफी समय से पुरुष प्रधान मानी जाती रही है।लेकिन समय के साथ  हर किसी को बदलना ही होता है ऐसे में दशक आते गये और ऐसे में कई बदलाव देखने को मिले।पहले के दौर में जहां महिलाओं को फिल्मों में लीड रोल देकर भी सम्मान नहीं दिया जाता था तो वही अब बदल चुका है।जी हां इसकी एक सबसे बड़ी चीज जो कि महिला कलाकारों के लिए हमेशा दुख का कारण बनी है वो है उनकी फीस।जी हां काफी बार अभिनेत्रियों ने इसके लिए अपनी बेबाक राय रखी है और मीडिया के सामने अपना दुख जताया।लेकिन 90 के दशक में इसके लिए कोई खड़ा नहीं हो पाया।लेकिन समय बदला गया और ऐसे में आज हम बात कर रहे है उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होनें अपने हक की लड़ाई लड़ी।जी हां और वही फिल्म इंडस्ट्री में बराबरी का दर्जा पाने के लिए हमेशा खड़ी रही।इन अभिनेत्रियों ने ना सिर्फ इंडस्ट्री में मेल सितारों को पीछे छोड़ा बल्कि उनसे बराबरी तो कभी उनसे दो कदम आगे जाने का तजुर्बा रखा और उसे कर दिखाया।तो आइए आज हम बात करते है इन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होनें अपनी फिल्मों में ना सिर्फ अपनी फीस बल्कि अपनी पॉपुलेरिटी में भी मेल सितारों को मात दी और एक महिला कलाकार बनकर हर ओर छा गई।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

दीपिका पादुकोण-बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में शाहरुख खान संग डेब्यू करने का दीपिका को सबसे बड़ा फायदा मिला।इसके अलावा फिल्म की डायरेक्टर रही फराह खान जैसे प्लेटफॉर्म मिलना भी दीपिका के करियर की एक अच्छी मिसाल बन गई सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म में अपनी पहली ही झलक से दर्शको को दीवाना कर देने वाली दीपिका ने पीकू,लव आजकल,ये जवानी है दीवानी,रामलीला,पद्मावत,बाजीराव मस्तानी से हर किसी को अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया।इन फिल्मों के बाद दीपिका एक बड़ी एक्ट्रेस उभर कर सामने आई।आपको बता दें दीपिका ने हर फिल्म के लिए मेल एक्टर से बराबरी का दर्जा मांगा है जो कि उन्हें हासिल भी हुआ है फिल्म पद्मावत में दीपिका को शाहिद और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली जिससे जाहिर है कि उन्होनें सिनेमा का रुख बदलने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।और एक मिसाल कायम की है।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

प्रियंका चोपड़ा- साल 2001 में फिल्म हीरो से अपने करियर की शुरुआत करने पर यूं तो प्रियंका को इतनी गंभीरता से नहीं लिया गया फिल्म अजनबी,कमीने,द्रोणा,बिग ब्रदर,जंजीर, सलाम ए इश्क भले ही दीपिका की सुपरहिट फिल्में हो लेकिन फिल्म फैशन ने हर किसी को उनकी तरफ देखने के लिए मजबूर कर दिया।इस फिल्म में प्रियंका ने असल तौर पर अपना रुतबा कायम किया।साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ सिनेमाघर में प्रियंका का नाम गुंजने पर मजबूर किया बल्कि उनकी उपस्थिती में चार चांद लगा दिये।जिसके बाद प्रियंका अपनी फिल्मों का काफी सख्ती से चुनाव करने लगी।और इसके बाद फिल्म दोस्ताना, बर्फी, बाजीराव मस्तानी, गुंडे, कृष, अग्निपथ जैसी फिल्मों ने उनका रुतबा बढ़ा दिया।इतना ही नहीं आज प्रियंका हॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर है जहां उन्हें बराबरी का दर्जा मिलता है।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

कंगना रानौताः बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म लम्हे से करियर की शुरुआत करने वाली कंगना ने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन तनु वेड़्स मनु और क्वीन जैसी फिल्मों ने उन्हें सर उठाकर जीने की वजह दी।इस फिल्म से नेशनल अवॉर्ड से नवाजी गई कंगना ने अपने खिलाफ उठ रही हर एक आवाज का मुंहतोड़ जबाव दिया।उन्होनें ना सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी में आकर अपनी फिल्म को हिट कराने के पीछे सिर्फ अपना जज्बा रखा बल्कि बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर  भी अपनी बेबाक राय रखी।इसी का कारिश्मा है कि आज कंगना अपने दम पर मणिकर्णिका, पंगा, जजमेंटल है क्या, धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्मों की मिसाल बन रही है।कंगना ने बॉलीवुड में बेबाक राय और सच बोलने का जज्बा दिया है।जो कि कई अपकमिंग सितारों के लिए मिसाल बनकर उभरेगा।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

अनुष्का शर्माः फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने यूं तो अपने प्रोड्क्शन के अलावा कोई सोलो फिल्म नहीं दी।लेकिन फिल्मों में ना रहते हुए भी कैसै फिल्म इंडस्ट्री में बना रहा जाता है और गलियारों में अपना रुतबा कायम रखना है ये अनुष्का को बेहतर तरीके से आता है।फिल्मों में आने के कुछ साल बाद ही उन्होनें अपना प्रोड्क्शन हाउस शुरु कर लिया था।और परी, एनएच10 जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटौरी।फिलहाल तो अनुष्का फिल्मों में सक्रिय नहीं है लेकिन ऐसे में वो अपने बिजनेस को लेकर काफी सक्रिय है और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स से भी अच्छा माइंड गेम खेल रही है।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

आलिया भट्टः साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया ने इसी फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया था।फिल्म में वरुण धवन और सिद्रार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में थे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आलिया ने लूटी इस फिल्म के बाद आलिया को लगातर फिल्में मिलने लगी और फिल्म राजी के बाद उन्होनें सिनेमा को दर्शको को अलग तरह से देखना का एक जरिया दिया।मेघना गुलजार की इस फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाकर आलिया ने दिखा दिया की फिल्म की कहानी और अपने ज्जबे में दम होतो कोई भी सुपरस्टार आपको नीचा नहीं आंक सकता।आज आलिया इस कदर सबकी पसंदीदा हो चुकी है कि बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार भी उनकी पॉपुलेरिटी से कही ना कही डरने लगे है और उनकी फिल्मों के साथ अपना मुकाबला करने से कन्नी कांटते है।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

करीना कपूरः बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंडस्ट्री में एक अनूठी मिसाल कायम की है जहां इस सिनेमा में अभिनेत्रियों को शादी के बाद पूछा भी नहीं जाता है वहां करीना न शादी और बच्चे होने के बाद अपने करियर को अनूठी मिसाल के तौर पर जिया है।करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुड न्यूज इसका सबूत है इस फिल्म ने हर तरफ से करीना के करियर में चार चांद लगा दिये तो वही करीना ने अपनी फिल्मों के चलते हीरो के बराबरी का दर्जा पाया है और लोगों की सदियों पुरानी सोच पर पूर्ण विराम लगाया है।बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होनें सिनेमा का रुख बदलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।जी हां गौरतलब है पहले फिल्मों में मेल कलाकारों को ज्यादा फीस दी जाती थी लेकिन महिला कलाकारों को कम आंका जाता था लेकिन अभिनेत्री दीपिका,प्रियंका, कंगना, आलिया, अनुष्का ने ये किस्सा बदल दिया और बराबरी के हक की लड़ाई लड़ी। बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने लड़ी बराबरी के हक की लड़ाई

Share this story