यूएई में हुए IPL में ये रहे हैं सर्वश्रेष्ठ टॉप पांच गेंदबाजी प्रदर्शन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल इस बार यूएई में होने जा रहा है टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच होगा। वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब यूएई में लीग का आयोजन होने जा रहा है इससे पहले साल 2014 में आईपीएल यूएई में हो चुका है ।वैसे हम यहां यूएई में हुए आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करने वाले हैं।
500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि अपने नाम करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास को लेकर कही बड़ी बात

लक्ष्मीपति बालाजी – इस लिस्ट में पहला नाम लक्ष्मीपति बल्लेबाजी का आता है जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मैच में पंजाब ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए थे और लक्ष्मीपति की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद 19.2 ओवर में 121 रन ही बना पाई।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग का हुआ ऐलान, जानिए कौन है टॉप पर मौजूद

मोहित शर्मा – तेज गेंदबाज मोहित शर्मा भी यूएई की धरती पर आईपीएल खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बता दें कि आईपीएल 2014 के 13 वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना हुआ था। मुंबई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 141 रन बनाए थे और मोहित शर्मा सीएसके के लिए घातक गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे । चेन्नई को बाद मैच में जीत दिलाने में मैक्कुलम की पारी अहम रही थी।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग का हुआ ऐलान, जानिए कौन है टॉप पर मौजूद

प्रवीण तांबे – आईपीएल 2014 के सीजन में ही प्रवीण तांबे ने आरसीबी के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। आरसीबी की टीम 70 रन पर ढेर हो गई थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम किया था।

सुनील नरेन – केकेआर की ओर से यूएई में आईपीएल 2014 में सुनील नरेन ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी । मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 4 ओवरों की गेदबाजी में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

लसिथ मलिंगा – यूएई में 2014 में हुए आईपीएल का पहला मैच केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था जहां केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा ने घांतक प्रदर्शन किया था । उन्होंने मैच में 23 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

