Samachar Nama
×

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

भारतीय टीम वनडे में सबसे ज्याादा रन बनाने के मामले में टॉप पर मौजूद है। वहीं भारत ने 1974 से लेकर 2020 तक 984 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उसकी ओर से 204659 रन बनाए गए हैं। टीम इंडिया की ओर इस दौरान 292 शतक और 1115 अर्धशतक लगे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया(201031) है। इसके अलावा और टीमें के नाम इस लिस्ट में हैं।
वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे प्रारूप क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय प्रारूप में से एक है जिसमें हर टीम अपना जलवा दिखाना चाहती है। वनडे के तहत इस वक्त कई टीमें हैं जो टॉप पर मौजूद हैं पर हम यहां वनडे क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 10 टीमों की बात करने वाले हैं। आइएं जानें –

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

टीम इंडिया – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया पहले स्थान पर हैं। भारत ने 1974 से लेकर 2020 तक 984 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उसकी ओर से 204659 रन बनाए गए हैं। टीम इंडिया की ओर इस दौरान 292 शतक और 1115 अर्धशतक लगे हैं।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया– इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कंगारू टीम मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने 1971 से लेकर 2020 तक 945 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 201031 रन अब तक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 229 शतक लगे हैं जबकि 1158 अर्धशतक लगे हैं।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

पाकिस्तान – वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर नजर आता है। पाकिस्तान ने 1973 से 2019 तक 927 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान पाकिस्तान टीम ने 188951 रन बनाने का काम किया । पाकिस्तान की ओर से कुल 203 शतक और 1011 अर्धशतक लगाए गए हैं।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

श्रीलंका – इस लिस्ट में श्रीलंकाई टीम का स्थान चौथा है। श्रीलंका ने 1973 से 2019 तक कुल 849 मुकाबले खेले हैं श्रीलंकाई टीम की ओर से इस दौरान 167453 रन बनाए गए । श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने इस दौरान कुल 175 शतक लगाने का काम किया । वहीं 899 अर्धशतक भी लगाए।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

वेस्टइंडीज– वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज का स्थान पांचवा है उसने 1973 से 2019 के दरमियान 819 मुकाबले खेले हैं । इस दौरान वेस्टइंडीज ने 158812 रन बनाने का काम किया । वहीं वेस्टइंडीज की ओर से कुल 184 शतक जड़े गए और 816 अर्धशतक भी आए।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

इंग्लैंड – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट के तहत हाल ही में विश्व चैंपियन बनी है । इंग्लैंड ने 1971 से लेकर 2019 तक 743 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उसके बल्लेबाज़ों ने 152165 रन बनाए , यही नहीं इंग्लैंड की ओर से इस दौरान 178 शतक लगाए गए। इसके अलावा इंग्लैंड इंग्लैंड ने 783 अर्धशतक भी जड़े।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

न्यूजीलैंड- इस लिस्ट में कीवी टीम सातवें स्थान पर नजर आती है । न्यूजीलैंड ने 1973 से 2019 तक 768 मुकाबले खेले हैं जहां उसकी ओर से 149442 रन बनाए गए हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने इस दौरान 132 शतक लगाए जाने काम किया । इसके अलावा 759 अर्धशतक भी लगाए गए हैं।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका – वनडे क्रिकेट के तहत रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका आठवें नंबर पर है। उसने 1991 से 2019 तक कुल 132949 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 180 शतक और 718 अर्धशतक लगाए गए हैं।वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

जिम्बाब्वे- इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर आपको जिम्बाब्वे नजर आती है। जिम्बाब्वे ने 1983 से लेकर 2019 तक 526 वनडे मुकाबले खेले हैं । जिम्बाब्वे ने इस दौरान 98310 रन बनाने काम किया । जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने इस दौरान 64 शतक और 511 अर्धशतक लगाने का  काम किया।

वनडे में सबसे  ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

बांग्लादेश – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बांग्लादेश दसवें नंबर पर मौजूद है। बता दें कि बांग्लादेश ने 1986 से 2019 के बीच 373 वनडे मुकाबले खेले हैं । बांग्लादेश की ओर से इस दौरान 68937 रन बने। यही नहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने इस दौरान 53 शतक और 358 अर्धशतक भी जड़े ।

भारतीय टीम वनडे में सबसे ज्याादा रन बनाने के मामले में टॉप पर मौजूद है। वहीं भारत ने 1974 से लेकर 2020 तक 984 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उसकी ओर से 204659 रन बनाए गए हैं। टीम इंडिया की ओर इस दौरान 292 शतक और 1115 अर्धशतक लगे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया(201031) है। इसके अलावा और टीमें के नाम इस लिस्ट में हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया है इस स्थान पर

Share this story