Samachar Nama
×

ये हैं चौथी पारी में सबसे बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज रहे हैं। वैसे हम यहां ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी बेहतरीन औसत के साथ रन बनाए हैं। AUS VS IND:रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा, बताया क्यों नहीं ODI और T20 टीम में जगह कुसल
ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज रहे हैं। वैसे हम यहां ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी बेहतरीन औसत के साथ रन बनाए हैं।

AUS VS IND:रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा, बताया क्यों नहीं ODI और T20 टीम में जगह
ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज
कुसल मेंडिस – श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिंस भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 44 पारियों में 37 की औसत से 2995 रन बनाए हैं। चौथी पारी में खेलते हुए 18 पारियों में 53.67 की औसत से 805 रन बनाए हैं।

एडिलेड में ही खेला जाएगा AUS vs IND के बीच डे – नाइट टेस्ट मैच

ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

विराट कोहली – भारतीय कप्तान विराट कोहली  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 86 टेस्ट मैचों में 53.6 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। वहीं चौथी पारी में खेलते हुए विराट कोहली ने 23 पारियों के तहत 49.78 की औसत से 895 रन बनाए हैं।

AUS Vs IND:कंगारू टीम के ये तीन नए चेहरे टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं खतरा

ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

केन विलियमसन – न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी चौथी पारी के तहत बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। विलियमसन ने अब तक 80 टेस्ट मैचों 51 की औसत से 6576 रन बनाए हैं। वहीं चौथी पारी में उनका औसत 49.14 का रहा है।

ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

एंजेलो मैथ्यूज – श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का नाम भी इस लिस्ट में है। मैथ्यूज चौथी पारी में खेलते 48.10 की औसत से 1 शतक की मदद से 962 रन बनाए हैं। वहीं इस ऑलराउंडर ने पूरे करियर में 86 मैचों में 5981 रन बनाए हैं।

ये हैं चौथी पारी में सबसे  बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले Test बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर – कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने चौथी पारी में बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं। वॉर्नर 27 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की है। इस दौरान 43.42 की औसत से 1042 रन बनाए हैं।

Share this story