Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

जयपुर।टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तहत पिछले दस साल शानदार रहे हैं। टेस्ट के तहत बीते सालों में कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया और उनका प्रर्दशन यादगार भी रहा है। LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल ये टॉप 10 गेंदबाज रहे फ्लॉप डेविड वॉर्नर– कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दशक की सबसे
LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

जयपुर।टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तहत पिछले दस साल शानदार रहे हैं। टेस्ट के तहत बीते सालों में कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया और उनका प्रर्दशन यादगार भी रहा है।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल ये टॉप 10 गेंदबाज रहे फ्लॉप

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

डेविड वॉर्नर– कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दशक की सबसे बड़ी पारी दर्ज है, उन्होंने 29 नवंबर 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेलते हुए 418 गेंदों में शानदार नाबाद 333 रन की पारी खेली थी अपनी पारी में उन्होंने 39 चौके और एक छक्का लगाया था।

LOOKBACK 2020: टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत इस साल फ्लॉप रहे ये टॉप 10 बल्लेबाज

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी
क्रिस गेल– कैरिबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी अपने धाकड़ प्रर्दशन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 15 नवंबर 2010 को गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 437 गेंदों में 333 रनों पारी खेली थी।इस दौरान 39 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

AUS VS IND:इस वजह से 4 जनवरी तक सिडनी नहीं जाएगी टीम इंडिया, CA ने लिया बड़ा फैसला

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

माइकल क्लार्क- पूर्व कंगारू बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने 3 जनवरी को भारत के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए 468 गेंदों में नाबाद 39 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 329 रनों की पारी खेली थी।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी
कुमार संगकारा- श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा भी इस सूची के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने 4 फरवरी 2014 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 319 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के तहत32 चौके और आठ छक्के भी जड़े।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी
हाशिम अमला- दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पिछले दस सालों में रहे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।अमला ने 19 जनवरी 2012 को ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 579 गेंदों में 35 चौके की मदद से नाबाद 311 रनों की पारी खेली।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी
करुण नायर- भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 11 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 381 में नाबाद 303 रनों की पारी खेली।।इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के लगाए।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी
अजहर अली– पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अजहर अली ने 13 दिसंबर 2016 को दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 469 गेंदों में 23 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 302 रनों की पारी खेली।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

ब्रैंडन मैक्कुलम- न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 14 फरवरी 2014 को वेलिंगटन में भारत के खिलाफ 559 गेंदों में 32 चौके मदद से 302 रनों की पारी खेली।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

एलिस्टेयर कुक– इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने 10 अगस्त 2011 को बर्घिंम में भारत के खिलाफ खेलते हुए 545 गेंदों में 33 चौके मदद से 294 रनों की पारी खेली।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत दशक की दस सबसे बड़ी पारी

रॉस टेलर– न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज टेलर ने 13 नवंबर 2015 को भारत के खिलाफ पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 374 गेंदों में 43 चौके की मदद से 290 रनों की पारी खेली।

Share this story