Samachar Nama
×

ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

सर्विक्स में होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं| महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज़्यादा सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना होती है| सर्वाइकल कैंसर भी अब सबसे ज़्यादा होने वाले कैंसर की श्रेणी में शामिल हो गया है| सर्वाइकल कैंसर के शुरूआती दिनों में ही महिलाओं में कई ऐसे लक्षण दिखने लगते
ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

सर्विक्स में होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं| महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज़्यादा सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना होती है| सर्वाइकल कैंसर भी अब सबसे ज़्यादा होने वाले कैंसर की श्रेणी में शामिल हो गया है| सर्वाइकल कैंसर के शुरूआती दिनों में ही महिलाओं में कई ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं जिन्हे वो नज़रअंदाज़ कर देती हैं| सर्वाइकल कैंसर बहुत ही घातक होता है क्योंकि ये सर्विक्स से शुरू होकर किडनी, फेफड़े, लिवर और ब्लैडर तक पहुँच जाता है| ये कैंसर आमतौर पर 35 से 40 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं में होने का ज़्यादा ख़तरा होता हैं क्योंकि इसी उम्र में महिलाओं के पीरियड्स आना बंद हो जाते हैं या अनियमित हो जाते हैं और इन्ही बातों को महिलाएं नज़रअंदाज़ कर देती हैं| जानते हैं क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के यह लक्षण|ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

ये हैं सर्वाइकल कैंसर के कुछ आम लक्षणों में पीरियड्स अनियमित होना, बार बार यूरिन आना,पीरियड्स में सामान्य से अधिक फ्लो होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन, बहुत अधिक थका हुआ महसूस करना, सीने में जलन या लूज़ मोशन होना,भूख न लगाना,अक्सर हल्का बुखार रहना आदि शामिल हैं|ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

अक्सर सर्वाइकल कैंसर के बारे में शुरूआती स्टेज में ही पता चल जाता है और इसकी जाँच पैप स्मीयर टेस्ट से की जाती है| आज के वक़्त में सर्वाइकल कैंसर के सही समय पर पता चल जाने से इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है| जागरूकता कम होने की वजह से अक्सर स्त्रियां इसकी जाँच नहीं कराती और सर्वाइकल कैंसर की शिकार बन जाती हैं|ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

सर्वाइकल कैंसर होने की वजह: लगभग 98 प्रतिशत मामलों में ह्यूमन पैपिलोना वायरस के फैलने से सर्वाइकल कैंसर होता है| डॉक्टरों के अनुसार सर्वाइकल कैंसर की एक बड़ी वजह आनुवंशिकता भी होती है|अगर फैमिली हिस्ट्री में किसी को सर्विक्स कैंसर हुआ है तो आगे की पीढ़ियों में भी सर्वाइकल कैंसर होने के चांसेज़ हो सकते हैं| सिगरेट में मौजूद निकोटिन के कारण भी सर्वाइकल कैंसर होता है और इसके साथ ही पर्सनल हाईजीन न बनाये रखना भी इसके कारणों में शामिल है|ये हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, आप भी हो जाएँ सावधान

इन सभी लक्षणों को समझ कर और सही समय पर जांच करा कर महिलायें सर्विक्स कैंसर को अधिक फैलने से रोक सकती हैं| वैसे तो सर्विक्स कैंसर बहुत धीरे धीरे बढ़ता है पर ज़्यादा फैल जाने पर ये हमारे शरीर के ज़्यादातर भागों पर बुरा असर डालता है|

Share this story