Samachar Nama
×

जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

गर्मियों में घमौरियां होने के कई कारण होते है। लेकिन इनमें से सबसे मुख्य कारण त्वचा पर अधिक समय तक पसीने के रहने को माना जाता है। घमौरियों में आपके शरीर पर छोटे-छोटे लाल उभार हो जाते हैं, जिसे आमतौर पर लाल चकत्ते कहते हैं। यह सिर, पीठ, गर्दन, हाथों, बगल और जांघों में भी हो सकती है। घमौरियां तब होती हैं जब पसीने वाले छिद्र बाधित हो जाते हैं। ऐसे में पसीना वाष्पित होने के बजाए त्वचा के नीचे ही रूक जाते हैं, जो त्वचा पर सूजन और दाने या लाल चकत्ते उत्पन्न करते हैं।
जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

जयपुर। गर्मी के साथ ही त्वचा के कई रोगों का भी आगमन हो जाता है। जिनमें घमोरियां भी शामिल है। घमौरियां एक ऐसी हैं, जिसमें त्‍वचा पर चुभन महसूस होता है। कई बार इसमें खुजली भी हो सकती है। ये समस्या बच्चों और व्यस्कों तब देखी जाती है जब उनकी त्वचा में पसीना बरकरार रहता है।

जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

घमौरियों में आपके शरीर पर छोटे-छोटे लाल उभार हो जाते हैं, जिसे आमतौर पर लाल चकत्‍ते कहते हैं। यह सिर, पीठ, गर्दन, हाथों, बगल और जांघों में भी हो सकती है। घमौरियां ज्‍यादातर गर्म और नम स्थितियों की वजह से होता है। इसके होने के कारणों में विशेषज्ञ बताते है कि घमौरियां तब होती हैं जब पसीने वाले छिद्र बाधित हो जाते हैं।

जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

ऐसे में पसीना वाष्पित होने के बजाए त्‍वचा के नीचे ही रूक जाते हैं, जो त्‍वचा पर सूजन और दाने या लाल चकत्‍ते उत्‍पन्‍न करते हैं। हालांकि, यह स्‍पष्‍ठ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि पसीने वाले छिद्र क्‍यों बाधित हुए। इसके लिए गर्म मौसम भी जिम्‍मेदार होते हैं।

जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

गर्म व नम मौसम में भी घमौरियों की समस्‍या हो सकती है। इसके होने का एक और कारण शारीरिक गतिविधियां भी हैं। कई बार कठिन कसरत, कड़ी मेहनत करने से ज्‍यादा पसीना होने के कारण त्‍वचा पर लाल चकत्‍ते पड़ जाते हैं। शुरूआती स्‍टेज में घमौरियों से बचने के लिए आप घमौरियों वाले पाउडर या कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप ऐलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

आप चंदन का लेप लगाकर भी घमौरियों से निजात पा सकते हैं। मुल्‍तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्‍ट तैयार करें और लगाएं। घमौरियों से राहत मिलेगी। घमौरियों की चुभन से बचने के लिए बर्फ का भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर घमौरियां ज्‍यादा हैं तो आप किसी त्‍वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं।

गर्मियों में घमौरियां होने के कई कारण होते है। लेकिन इनमें से सबसे मुख्य कारण त्वचा पर अधिक समय तक पसीने के रहने को माना जाता है। घमौरियों में आपके शरीर पर छोटे-छोटे लाल उभार हो जाते हैं, जिसे आमतौर पर लाल चकत्‍ते कहते हैं। यह सिर, पीठ, गर्दन, हाथों, बगल और जांघों में भी हो सकती है। घमौरियां तब होती हैं जब पसीने वाले छिद्र बाधित हो जाते हैं। ऐसे में पसीना वाष्पित होने के बजाए त्‍वचा के नीचे ही रूक जाते हैं, जो त्‍वचा पर सूजन और दाने या लाल चकत्‍ते उत्‍पन्‍न करते हैं। जानिए किस कारण से होती है गर्मियों में घमौरियां

Share this story