Samachar Nama
×

दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

जयपुर । बीमारियाँ होना आजकल बहुत ही आम बात है आजकल त बीमारियाँ ऐसे होती है किसी को भी जैसे हर घर में कोई शगुन का काम हो रहा है और ऐसे में कुछ बीमारियाँ ऐसी भी है जिनका जिक्र करते भी रोंगटे खड़े होने लगते हैं । चाहे साइंस ने आज कितनी भी तरक्की
दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

जयपुर । बीमारियाँ होना आजकल बहुत ही आम बात है आजकल त बीमारियाँ ऐसे होती है किसी को भी जैसे हर घर में कोई शगुन का काम हो रहा है और ऐसे में कुछ बीमारियाँ ऐसी भी है जिनका जिक्र करते भी रोंगटे खड़े होने लगते हैं । चाहे साइंस ने आज कितनी भी तरक्की कर ली हो पर आज भी कुछ बीमारियाँ है जिनका कोई इलाज़ नहीं है । अगर कोई इन बीमारियों से ग्रसित हैं तो उसको मौत का ही सामना करना पड़ता है उन बीमारियों से वो कभी नही उभर पाता ।दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

कई बीमारियाँ ऐसी है जो अगर हो भी जाए तो कहीं न कहीं उनका इलाज़ संभव होता है पर कुछ बीमारियाँ ऐसी भी है जिनका कोई इलाज़ नहीं होता । आइए जानते है कौनसी वो 3 बीमारियाँ ?

एड्स :- एड्स यानि hiv इसके बारे में लोग सुन कर ही भगवान का नाम लेने लगते हैं । यह वो बीमारी है जो अगर हो जाए तो धीरे धीरे कर के जिंदगी को खत्म कर देती है । यह बीमारी किसी को भी हो सकती है पर यह बीमारी छुआछूत वाली बीमारी नहीं है । यह बीमारी चुने से नहीं फैलता न साथ में खाना खाने से हाँ अगर संक्रमित व्यक्ति का खून आपके घाव से लग जाता है तो hiv हो सकता है । वैसे यह बीमारी असुरक्षित यौन सम्बन्धों के कारण होता है । या फिर संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन से आपको भी इंजेक्शन लगाया गया हो । इस बीमारी में आपका पूरा शरीर कई तरह की बीमारियों से घिर  जाता है और धीरे धीरे मौत की और अग्रसर होत है ।दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

कैंसर :- कैंसर ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है यह बीमारी कई तरह की होती है और यह पता लगाना की यह किस कारण से हो सकती है यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि आज जिस तरह का जीवन हम जी रहे हैं उसमें क्या क्या कारक हो सकते हैं यह पूर्ण रूप से सटीकता से नहीं बता सकता । अगर इसका पता समय से चल जाए तो इसका इलाज़ संभव है पर अगर इसके आखरी दौर के दौरान पता चलता है तो बच पाना थोड़ा मुश्किल होता है ।दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

डायबिटीज़ :- डायबिटीज़ सुनने में बहुत साधारण सी बीमारी लगती है ,परंतु लोग यह नहीं जानते की यह एक जानलेवा बीमारी है करीबन 30 हजार लोग सालना इस बीमारी से मर जाते हैं । डायबिटीज़ को अगर गंभीरता से लिया जाए तो यह बहुत घातक सिद्ध होता है । अगर शरीर में इंसुलिन का स्तर बिगड़ जाता है तो इस बीमारी के होने का खतरा होता है । शरीर में जब इंसुलिन बनना अगर बंद हो जाता है और इसको बेलेन्स न किया जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है ।दुनिया की 3 खतरनाक बीमारियां जिनका कोई इलाज नही है

 

Share this story