Samachar Nama
×

AUS की धरती पर ODI और TEST के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

जयपु स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे, टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है । सीरीज के आगाज से पहले हम यहां चार भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट के तहत शतक लगाए हैं। हालांकि जिन चार खिलाड़ियों का जिक्र हम यहां कर रहे
AUS की धरती पर ODI और TEST   के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

जयपु स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे, टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है । सीरीज के आगाज से पहले हम यहां चार भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट के तहत शतक लगाए हैं। हालांकि जिन चार खिलाड़ियों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं उनमें से तीन खिलाड़ी तो संन्यास ले चुके हैं।

पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, Rohit Sharma वनडे में विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी

AUS की धरती पर ODI और TEST   के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आता है। सचिन ने कंगारू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों में 6 शतक के साथ 1809 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में सचिन ने 25 मैचों में 740 रन बनाए हैं। वनडे में सचिन ने कंगारू धरती एक शतक लगाया है।

AUS VS IND: ये धांसू रिकॉर्ड्स आसानी से अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli

AUS की धरती पर ODI और TEST   के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

सौरव गांगुली – इस सूची में दूसरा नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है । सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैचों में एक शतक की मदद से 696 रन बनाए। वहीं वनडे के तहत गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मैचों में 221 रन बनाए हैं इसमें एक शतक शामिल हैं।

मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतों के आगे Shakib al hasan का झुकना कितना सही ?

AUS की धरती पर ODI और TEST   के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

वीवीएस लक्ष्मण- भारतीय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे वीवीएस लक्ष्मण ने कंगारू धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया। वीवीएस ने 15 टेस्ट में 4 शतकों की मदद से 1236 रन बनाए । वहीं वनडे के तहत 9 पारियों में 2 शतकों के साथ उन्होंने 262 रन बनाए।

AUS की धरती पर ODI और TEST   के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कंगारू धरती पर कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। विराट कोहली ने 12 टेस्ट मैचों में 6 शतकों की मदद से 1274 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के तहत 15 मैचों में 3 शतक के साथ 629 रन बनाए हैं।

Share this story