Samachar Nama
×

ये हैं विश्व के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में शून्य पर आउट होना किसी बल्लेबाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होता है और इसलिए हर खिलाड़ी इससे बचना चाहता है। जब कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता है तो सावधानी से पहले खाता खोलता और फिर पारी को आगे बढ़ता है। हालांकि विश्व में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं
ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में शून्य पर आउट होना किसी बल्लेबाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होता है और इसलिए हर खिलाड़ी इससे बचना चाहता है। जब कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता है तो सावधानी से पहले खाता खोलता और फिर पारी को आगे बढ़ता है। हालांकि विश्व में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो कई बार शून्य पर आउट हुए हैं । वहीं कुछ भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए और उनका जिक्र हम भी यहां कर रहे हैं।

ऐसे क्रिकेटर जो अपने देश के लिए खेले तो रहे फ्लॉप और फिर दूसरे देश में मिली सफलता

ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

ब्रैंडन पॉल नेश- वेस्टइंडीज के ब्रैंडन पॉल नेश इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हैं। उन्होंने साल 2008 से लेकर 2011 तक 30 मैच खेले और जिनमें 9 वनडे और 21 टेस्ट मैच रहे । पर सबसे बड़ी बात रही है कि वह कभी शून्य पर आउट नहीं हुए उनके बल्ले से करियर में 1207 रन निकले।

On The Day:न्यूजीलैंड का खिताबी सपना तोड़कर इंग्लैंड बना था चैंपियन , फाइनल मैच में हुई थी रोमांचक भिड़ंत

ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

शमीउल्लाह शेनावारी- शमीउल्लाह अफगानिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं । उन्होंने 69 मैचों के दौरान अपनी टीम के लिए 1578 रनों का योगदान दिया । वनडे में उनका हाई स्कोर 96 रन रहा और उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला। शमीउल्लाह शेनावारी भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

विश्व के लिए बेहद जरूरी है भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज, जानिए किसने कही ये बात

ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

यशपाल शर्मा – भारतीय खिलाड़ी यशपाल शर्मा का नाम भी इस सूची में है। यशपाल ने अपने करियर में 42 वनडे मैच खेले जिनमें 833 रन बनाए और इस दौरान 4 शतक लगाए पर वह शून्य पर कभी आउट नहीं हुए।

ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

केप्लर वेसेल्स– केप्लर वेसेल्स ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों की ओर से खेला । 10 साल के करियर में उन्होंने 109 वनडे मैच खेले और जिनमें 26 अर्धशतक और एक शतक के साथ 3367 रन बनाए । केपलर भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुए।

ये हैं विश्व  के ऐसे पांच खिलाड़ी जो अपने करियर में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए

जैक्स रूडोलफ – दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाड़ी जैक्स रोडलफ भी कभी शन्य पर आउट नहीं हुए उन्होंने करियर में 45 वनडे मैचों में 1174 रन बनाए।इस दौरान 7 अर्धशतक भी लगाए और उनका हाई स्कोर 81 रन रहा है।

Share this story