Samachar Nama
×

2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन

जयपुर। वैसे तो इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं, मगर बात अगर एक मध्यमवर्गीय भारतीय के बजट की हो तो फिर वहां पर जाकर कई दिग्गज फोन भी दम तोड़ने लगते हैं। ऐसे में हमने 2018 में एक आम सर्वे करवाया है, जिसमें आम भारतीय ने इन
2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन

जयपुर। वैसे तो इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं, मगर बात अगर एक मध्यमवर्गीय भारतीय के बजट की हो तो फिर वहां पर जाकर कई दिग्गज फोन भी दम तोड़ने लगते हैं। 2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोनऐसे में हमने 2018 में एक आम सर्वे करवाया है, जिसमें आम भारतीय ने इन तीन स्मार्टफोनो को सबसे बजट वाला और किफायती बताया हैं। मगर इसका यह मतलब नहीं है कि ये फोन किसी लिहाज से कमतर हैं। आप खुद इनके फीचर्स देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन

  1. रेडमी नोट 5 प्रो

इन दिनों चीनी कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में रेडमी एमआई ब्रांड से काफी धूम मचा रही है। बता दे कि रेडमी के स्मार्टफोन ना केवल बजट वर्ग में बल्कि हाई क्लास श्रेणी में भी खासे पसंद किए जा रहे हैं। हमारे सर्वे में लोगों ने सबसे ज्यादा वोट इसी फोन को दिए हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी आंतरिक मेमीरी के दम पर यह स्मार्टफोन किसी कोण से कम नहीं है। 4000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी है। कीमत की बात करे तो महज 14,999 रुपए में यह आपकी जेब में आसानी से फिट होने को बेताब है।2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन

  1. असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1

असुस का यह बजट फोन भी इन दिनों भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। फीचर्स की बात करे तो वही 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल का ताना बाना इसे एक दमदार मोबाइल बना देते हैं। बैटरी इसमें थोड़ी ज्यादा शक्तिशाली है। 5000 एमएएच की बाहुबली बैटरी दी गई है। वही कैमरे भी लाजवाब हैं। क्वालकॉम प्रोसेसर इसे हैंग नहीं होने देता है। कीमत भी मात्र 12,999 रुपए हैं।2018: भारतीय जनता द्वारा चुने गए ये हैं 3 सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन

  1. शाओमी Mi A1

शाओमी को तो भारतीय बाजार में नाम से ही खरीदा जा रहा है। इसके आकर्षक फीचर्स मन मोह लेते हैं। बाकी फीचर्स ऊपर वाले की तरह ही हैं। बस बैटरी इसमें 3080 एमएएच की दी गई है। वही प्रोसेसर तो क्वालकॉम का ही है। यह मात्र 13,999 रुपए में आपका होने को तैयार बैठा है। तो दोस्तों आपको ये तीनों स्मार्टफोन कैसे लगे हमें जरूर बताएं।

Share this story