Samachar Nama
×

ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन

जयपुर । पुराने समय में हमारे साथ जब बड़े बुजुर्ग साथ हुआ करते थे तब कोई भी बीमारी हो उसका हल झटपट निकलिया करते थे । उस समय में कहा डॉक्टर्स और कौनसा हर जगह वैध्य हुआ करते थे पर उस समय में एक वैद्य हमेशा हमारे साथ हुआ करता था । जो होती थी
ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन

जयपुर । पुराने समय में हमारे साथ जब बड़े बुजुर्ग साथ हुआ करते थे तब कोई भी बीमारी हो उसका हल झटपट निकलिया करते थे । उस समय में कहा डॉक्टर्स और कौनसा हर जगह वैध्य हुआ करते थे पर उस समय में एक वैद्य हमेशा हमारे साथ हुआ करता था । जो होती थी हमारी दादी नानी माँ उनके पास बड़ी सी बीमारी का हल बस चुटकियों में होता था । आज हम उनही के बारे में बात करेंगे जो हमारी प्यारी दादी माँ के नुस्खे हुआ करते थे । और हमारी बड़ी बड़ी परेशानियों का छोटा छोटा हल निकाल दिया करती थी । आइये जानते हैं उस बारे में ।ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन

  1. जब किसी को पथरी हो जाए तो तो पथरचटा का 1 पत्ता और 4 मिश्री के दाने को साथ पीस कर ई ग्लास पानी के साथ देने से ठीक हो जाती है ।
  2. शरीर में खून की कमी हो जाए तो 1 ग्लास मीठे दूध में 5 ग्राम बेलगिरी चूर्ण को मिलकर सेवन कुछ दिन तक करने से खून की कमी दूर हो जाती है ।ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन
  3. बालों का झड़ना रोकने के लिए दही को बालों में 30 मिनिट तक लगा कर रखने से बालों का झड़ना ठीक हो जाता है ।
  4. लीवर की सूजन और कमजोरी को दूर करने के लिए 1 चम्मच शहद और उसमें 1 चम्मच सिरका मिलकर पीने से लीवर को ताकत प्रदान होती है ।
  5. आपको भूख कम लगती है या भूख कम लाग्ने की समस्या बनी ही रहती है तो खाना खाने से 30 मिनिट पहले नमक और अधरक के रस को मिलकर सेवन करने से भूख अच्छी लगती है ।ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन
  6. दांतों और मसूड़ों में दर्द और सूजन की तकलीफ आपको अगर है तो 1 ग्लास पानी में 3-4 अमरूद के पत्ते डाल कर पानी को गुन गुना कर लें । अब उसमें थोड़ा सा नमक दल कर कुल्ला करें उससे आपको दांतों के दर्द और सूजन की समस्या खत्म हो जाती है ।
  7. अगर किसी को लकवे की समस्या हुई है तो 50 या 100 ग्राम तिल्ली का तेल गुनगुना करके पीला दें और साथ में लहसुन भी चबाने के लिए दें ।ये हैं दादी माँ के पिटारे के १० नुस्ख़े, करें हर परेशानी का अंत फ़ौरन
  8. अगर बच्चे को दाँत निकालने के कारण हुई तकलीफ से उल्टी दस्त, बुखार जैसी परेशानी हो रही है तो दिन में 3-4 बार संतरे का रस पिलाएँ उनको आराम मिलेगा ।
  9. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए रोज 20 ग्राम गाजर के रस में 40 ग्राम आंवले का रस मिलकर पिये आपको लाभ होगा ।
  10. अगर आपको मधुमेह है तो 2 महीनो तक रोज करेले का जूस पिये आपको जल्द से जल्द ही फाइदा देखने को मिलेगा ।

Share this story