बॉलीवुड में अकसर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है लेकिन हाल ही में जो वायरल हो रहा है वो बेहद दिलचस्प है जिसे जानकर आप सच में सोचने में मजबूर हो जाएंगे जी हां हम बताने जा रहे है बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारें में जिनका हमशक्ल भी इसी दुनिया में इसी इंडस्ट्री में मौजुद है तो आइए जानते है कौन है वो हस्ति
ऐश्वर्या राय-स्नेह उल्लाल फिल्म लकी तो सभी ने देखी ही होगी फिल्म में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल नजर आती है बहुत समय बाद लोगों को इस बात का पता चला था कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि उनकी हमश्कल थी जिसे सलमान खान लेकर आए थे।
दीपिका पादुकोण- अमाला पाउल बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका से तो सभी वाकिफ है लेकिन क्या आप जानते है दीपिका की हमश्क्ल अमाला को तो बता दें अमाला ने कुछ ही फिल्मे की है ये दिखने में हुबहू दीपिका की तरह ही लगती है।
श्रीदेवी- दीपिका सिंह बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी की हमश्कल भी इसी इंडस्ट्री में मौजुद है जो कि कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर्स दीपिका सिंह ही है।दोनों दिखने में बिल्कुल एक जैसी लगती है।ये कारण दीपिका के श्रीदेवी से मिल रहे फेस कट के कारण बताया जा रहा है।
अनुष्का शर्मा- नाजिया हसन बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्री अनुष्का ने जहां बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना रखी है वही नाजिया भी पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रर्स है दिखने में दोनों ही एक दूसरे की कार्बन कॉपी लगती है।