Samachar Nama
×

ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

जेम्स बॉन्ड फिल्म एक ब्रिटिश लेखक इयै फ्लेमिंग ने अपनी किताब में इस किरदार को लिखा था जो साल 1952 में आई थी। इसके बाद मशहूर फिल्ममेकर टेरेंस यंग ने इस पर फिल्म बनाई। इस सीरीज की 24 फिल्म बन चुकी है जिसमे डेनियल क्रेग, पियर्स ब्रॉसनन, टिमथी डाल्टन, रॉजर मोर, जॉर्ज लेजनबी, डेविड निवेन और शियान कॉनरी ने बॉन्ड सीरीज में काम किया है।
ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

अगर हम हॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्म सीरीज की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जेम्स बॉन्ड सीरीज का। इसकी हर एक सीरीज को दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला है, इस फिल्म को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में मौजूद है। जेम्स बॉन्ड फिल्म एक ब्रिटिश लेखक इयै फ्लेमिंग ने अपनी किताब में इस किरदार को लिखा था जो साल 1952 में आई थी। इसके बाद मशहूर फिल्ममेकर टेरेंस यंग ने इस पर फिल्म बनाई। जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म 1962 में आई थी। इसके बाद से कई दशकों से चली आ रही इस सीरीज में कई अभिनेताओं ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है। आज हम आपको उन्हीं सात अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जेम्स बॉन्ड का किरदार परदे पर बखूबी निभाया है। आप हमे अपने कमेंट के जरिए बता सकते हैं कि इनमे से कौन से अभिनेता ने सबसे बेहतरीन जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

शियान कॉनरी
शियान कॉनरी ने हॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता है। उन्होंने सबसे पहले जेम्स बॉन्ड का किरदार परदे पर निभाया था। शियान ने फिल्म Dr.No में पहली जेम्स बॉन्ड के रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार और लुक्स ने लोगों को आकर्षित किया। इसके बाद से उन्होंने लगातार इसकी 6 सीरीज में काम किया। जिसमे डायमंड्स आर फॉरएवर, गोल्डफिंगर, नेवर से नेवर अगेन और थंडरबॉल जैसी शामिल हैं।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

डेविड निवेन
डेविड निवेन ने भी जेम्स बॉन्ड की सीरीज में काम किया है। उन्होंने जेम्स बॉन्ड की सीरीज कसीनो रोयाल में काम किया है। हालांकि ये अगल बात है कि इस सीरीज को ज्यादा पसंद नहीं किया गया था। ये डेविड निवेन की आखिरी फिल्म थी।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

जॉर्ज लेजनबी
डेविड निवेन के बाद जेम्ब बॉन्ड की सीरीज को आगे जॉर्ज लेजनबी ने बढ़ाया। उन्होंने इस सीरीज की कई फिल्मों में काम किया है जिसमे उनकी साल 1969 में रिलीज फिल्म ऑन हर मैजेस्टिज़ सीक्रेट सर्विस थी। जिसमे उनका 007 जासूस का किरदार दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया था। तो ऐसे में फिल्ममेकर्स ने एक बार फिर से शियान कॉनरी को अपनी अगली सीरीज 1971 में फिल्म डायमंड्स आर फॉरएवर में लिया।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

रॉजर मोर
साल 1971 में शियान कॉनरी के द्वारा जेम्स बॉन्ड के किरदार को करने से मना करने के बाद मेकर्स ने रॉजर मोर को अपनी अगली जेम्स बॉन्ड सीरीज में लिया। रॉजर मोर ने जेम्स बॉन्ड की करीब 7 सीरीज में 007 जासूस का किरदार निभाया है।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

टिमथी डाल्टन
रॉजर मोर के बाद साल 1986 में टिमथी डाल्टन ने 007 जासूस जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया। उन्होंने द लिविंग डेलाइट्स सीरीज में काम किया है। लेकिन वो ज्यादा सीरीज नहीं कर पाए।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

पियर्स ब्रॉसनन
टिमथी के बाद पियर्स ने हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज जेम्स बॉन्ड में जासूस का किरदार निभाया था। जिसको पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। पियर्स ने साल 1995 में आई बॉन्ड सीरीज की फिल्म गोल्डनआई में काम किया। इसके बाद उन्होंने टूमारो नेवर डाइज, द वल्र्ड इस नॉट इनफ और डाय एनादर डे जैसी चार फिल्मों में काम किया था। उनकी इस हर सीरीज में लोगों ने उनके करिदार को पसंद किया था। पियर्स की आखिरी बॉन्ड सीरीज फिल्म डायर एनादर डे थी।ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

डेनियल क्रेग
पियर्स ब्रॉसनन के बाद ये कमान डेनियल क्रेग ने संभाली हैं। डेनियल क्रेग ने साल 2006 में आई फिल्म कसीना रॉयल में काम किया। हालांकि जेम्स बॉन्ड सीरीज में 007 जासूस का किरदार के लिए डेनियल को चुनने के लिए कई लोगों ने मेकर्स की आलोचना की थी। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई सभी ने उनके किरदार, अभिनय और लुक को देखा तो सभी की बोलती बंद हो गई। इसके बाद डेनियल को लगातार तीन और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। जिसमे कॉन्टम ऑफ सोलेस, स्काइफॉल और स्पेक्टर जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी है। अब डेनियल क्रेग के द्वारा अभिनीत पांचवी फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है जिसका टाइटल नो टाइम टू डाई हैं। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि नो टाइम टू डाई डेनियल क्रेग की आखिरी बॉन्ड सीरीज फिल्म होगी।

जेम्स बॉन्ड फिल्म एक ब्रिटिश लेखक इयै फ्लेमिंग ने अपनी किताब में इस किरदार को लिखा था जो साल 1952 में आई थी। इसके बाद मशहूर फिल्ममेकर टेरेंस यंग ने इस पर फिल्म बनाई। इस सीरीज की 24 फिल्म बन चुकी है जिसमे डेनियल क्रेग, पियर्स ब्रॉसनन, टिमथी डाल्टन, रॉजर मोर, जॉर्ज लेजनबी, डेविड निवेन और शियान कॉनरी ने बॉन्ड सीरीज में काम किया है। ये अभिनेता अब तक निभा चुके हैं ​जेम्स बॉन्ड का किरदार

Share this story