IPL 2021 में धूम मचा सकते हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज, टूर्नामेंट में करेंगे रनों की बरसात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से होगा ।इस बार के सीजन के तहत भी कई बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलने वाला है। हम यहां उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत रनों की बरसात कर सकते हैं।
ब्रेकिंग: IPL 2021 में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे RCB कप्तान Virat Kohli

ऋषभ पंत – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रनों की बरसात की थी और अब आईपीएल में भी ऐसा ही कुछ नजारा पेश कर सकते हैं।ऋषभ पंत ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों के तहत 31.18 की औसत से 343 रन बनाए थे।
IPL 2021:टीम की नई जर्सी में नजर आए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन,देखें VIDEO

विराट कोहली- आरसीबी कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी अक्सर आईपीएल के तहत चलता है । उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े

रोहित शर्मा-मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल 2021 के तहत रनों की बरसात करेंगे। रोहित ने पिछले सीजन में भी बल्ले से धमाल में की मचाया था और अपनी टीम को पांचवीं भर चैंपियन बनाया था। पिछले सीजन में रोहित ने 14 मैचों में 31.18 की औसत से 343 रन बनाए थे। हिटमैन बल्लेबाज का यादगार प्रदर्शन रहा था।

शिखर धवन-दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज के तहत उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली थी। अब धवन आईपीएल में भी अपनी लय जारी रख सकते हैं। शिखर धवन ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 44.14 की औसत से 618 रन बनाए थे।

ईशान किशन-मुंबई इंडियन के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन भी अपना जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में टी 20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और दिखा दिया था कि वह कितने प्रतिभावान खिलाड़ी है अब एक बार फिर आईपीएल में भी वे ऐसा कुछ करने वाले हैं। पिछली आईपीएल सीजन में उनके बल्ले से 14 मैचों में 57.33 की औसत से 516 रन निकले थे।

