Samachar Nama
×

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने थे ये 5 बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जिनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। डॉन ब्रैडमैन ने अब अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों के तहत 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए। डॉन ब्रैडमैन की बराबरी तो कोई नहीं कर सकता है और यह
महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जिनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। डॉन ब्रैडमैन ने अब अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों के तहत 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए। डॉन ब्रैडमैन की बराबरी तो कोई नहीं कर सकता है और यह बात कही जाती रही है। पर एक समय ऐसा भी रहा है जब कई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बराबर प्रतिभावान रहे ,यहां तक की उन्हें भी  बेहतर खिलाड़ी बना माना गया । हम यहां ऐसे 5 महान बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें डॉन ब्रैडमैन से बेहतर माना गया ।

खाली स्टेडियम में नहीं होगा IPL, इतने हजार दर्शकों को मिल सकती है अनुमति

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज

विक्टर थॉमस ट्रंपर- यह क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक थे। विक्टर ट्रंपर का जन्म 2 नवंबर 1877 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था । उन्हें गीली विकेट पर मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए जाना जाता था।ट्रंपर ने 49 टेस्ट मैचों में 39.4 की औसत से 3163 रन बनाए । ट्रंपर का औसत ब्रैडमैन से भले ही कम हो, लेकिन फिर भी वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक रहे।

कोरोना काल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इस तरह मनाई ईद, फैंस ने उठाए सवाल

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज

जॉर्ज हेडली– वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली को ब्लैक ब्रैडमैन के नाम से जाना जाता था उनका जन्म पनामा में साल 1909 में हुआ था । जॉर्ज हेडली ने वेस्टइंडीज के लिए 22 टेस्ट मैचों में 60.83 के औसत से 2190 रन बनाए । हेडली ने 10 शतक और 5 अर्धशतक जड़े, यही नहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 70 का रहा था।

कोरोना काल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इस तरह मनाई ईद, फैंस ने उठाए सवाल

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज
ग्रीम पॉलक – दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ग्रीम पॉलक को भी डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं आंका जा सकता है। ग्रीम पॉलक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 60.97 के बेमिसाल औसत से 2256 रन बनाए। ग्रीम पॉलक के बल्ले से 7 शतक और 11 अर्धशतक निकले । ग्रीम पॉलक को महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 20 वीं शताब्दी का बेस्ट दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी चुना गया था।

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज
हर्बर्ट सटक्लिफ– इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज हर्बर्ट सटक्लिफ की बल्लेबाजी पर दुनिया फिदा थी । हर्बर्ट के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 54 टेस्ट मैच खेले जिनमें 60.73 की औसत से 4555 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 23 अर्धशतक निकले। सटक्लिफ को उनकी गजब की एकाग्रता के लिए जाना जाता था।

महान सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर माने जाने  थे ये 5 बल्लेबाज

जैक हॉब्स – इंग्लैंड में जन्म लेने वाले जैक हॉब्स को भी ब्रैडमैन की बराबरी का बल्लेबाज माना जाता था। उन्होने 834 प्रथम श्रेणी मैचों में 61760 रन बनाए । इस दौरान 199 शतक और 273 अर्धशतक जड़े । वहीं अंतर्राष्ट्रीय करियर में 61 टेस्ट मैचों में 56.94 के औसत से 5410 रन बनाए और 15 शतक भी लगाए ।

Share this story