Samachar Nama
×

टेस्ला के द्वारा दी गई ये 4 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

जयपुर। वैसे तो कई लोगों ने कई तरह की भविष्यवाणी की लेकिन कन्ही की सच हुई है ते कन्ही की झूठी साबित हुआ है। इसी तरह से निकोला टेस्ला का नाम के वैज्ञानिक ने भी कुछ भविष्यवाणी की है जो कि 19वी शताब्दी के महान वैज्ञानिकों में शुमार थे। आपको जानकारी दे दे कि टेस्ला
टेस्ला के द्वारा दी गई ये 4 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

जयपुर। वैसे तो कई लोगों ने कई तरह की भविष्यवाणी की लेकिन कन्ही की सच हुई है ते कन्ही की झूठी साबित हुआ है। इसी तरह से निकोला टेस्ला का नाम के वैज्ञानिक ने भी कुछ भविष्यवाणी की है जो कि 19वी शताब्दी के महान वैज्ञानिकों में शुमार थे। आपको जानकारी दे दे कि टेस्ला एक महान आविष्कारक थे, जिन्होंने विद्युत कुंडली को लेकर कई प्रयोग किये थे लेकिन अपने समकालीन वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन की तरह टेस्ला को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी। वैसे तो आपको तो पता ही होगा कि एडीसन के सहायक के रूप में टेस्ला ने बिजली के आविष्कार में उनकी काफी मदद की थी। इनकी कुछ भविष्यवाणियां है जो आज के दौर में सच साबित होती हैटेस्ला के द्वारा दी गई ये 4 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

  1. महिला सशक्तिकरण

टेस्ला ने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बहुत पहले ही लोगों को बताया था। आपको बता दे कि 1926 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान टेस्ला ने कहा था कि आने वाले समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सफलात का परचम लहराएगी और पुरूषों के बराबर कंधे से कंधा मिला कर काम करेगी। वर्तमान समय में ये भविष्यवाणियां पूरी तरह सच हो चुकी है।

  1. मोबाइल फोनटेस्ला के द्वारा दी गई ये 4 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

टेस्ला ने 1926 में उसी इंटरव्यू में सेलफोन के बारे में संभावना जाहिर की थी। लेकिन तब टेस्ला ने इसे पॉकिट तकनीक का नाम दिया था जिसे हम सेलफोन के नाम से या मोबाइल के नाम से जानते है। और फिर उनके बयान के 70 साल बाद ही मोबाइल फोन की तकनीक विकसित कर ली गई थी।

  1. कमर्शियल हाई-स्पीड एयरक्राफ्टटेस्ला के द्वारा दी गई ये 4 भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

टेस्ला ने 19 शताब्दी में भविष्यवाणी की थी कि एक दिन दुनिया की सैर कुछ ही मिनटों में की जायेगी क्योंकि इंसान इतनी तकनीक विकसित कर लेगा कि  कुछ ही सेकंड में कई मिलों का सफर तय कर लेगा। इन्होंने उस वक्त में बताया था कि वो विमान ऐसे होंगे जिनमें कई लोग एक साथ यात्रा कर पाएंगे। इनके भविष्यवाणी के मुताबिक वायरलेस ऊर्जा का प्रयोग इन विमानों में बहुत अच्छी तरह से किया जा सकेगा।

  1. ड्रोन

वर्तमान ड्रोन सबसे शानदार तकनीक मानी जाती है। ये एक ऐसी तकनीक है जो मानवरहित विमान की तरह है। आपको बता दे कि ये परिकल्पना टेस्ला ने 1898 में ही कर ली थी और आज ये सच साबित हो गई है। उन्होंने उस समय में ड्रोन को रिमोट से चलने वाला विमान कहा था।

Share this story