चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार कमेटी की प्रेस प्रलक्ता मंग वेइ ने कहा कि इस साल चीन में वस्तुओं के दाम स्थिर रहे। आने वाले कुछ समय में भी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि नहीं होगी। ताजा आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल की तुलना इस साल के जुलाई महीने में चीन में सीपीआई के सूचकांक में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसकी वृद्धि दर गत जून माह की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक रही है।
चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी की प्रेस प्रवक्ता मंग वेइ ने इधर के महीनों में चीन के सीपीआई की वृद्धि दर में विस्तार हुआ है। जुलाई माह में यह वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत तक पहुंची है। जुलाई में खाद्य पदार्थो की वृद्धि दर सब से ऊंची रही। लेकिन भविष्य में चीन में वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि आने का आधार नहीं है।
हाल में चीनी केंद्रीय पोलित ब्यूरो की एक बैठक में बताया गया कि बाजार की सप्लाई और उत्पादों के दाम की बुनियादी स्थिरता की गारंटी दी जानी चाहिए। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी ने सुअर के मांस के उत्पादन में सब्सिडी देने जैसे कदम उठाए। साथ ही चीन सरकार ने रोजगार को स्थिर बनाने और नागरिकों की उपभोग क्षमता को मजबूत करने के लिए नीति भी बनाई।
न्यूज सत्रोत आईएएनएस