Samachar Nama
×

ऐसे महान शब्द है जिसे पढ़कर आप बिना खुश हुए नहीं रह पायेगें, एक बार जरूर पढ़ें

जयपुर। आज हम आपके लिए इस आर्जटिकल में कुछ ऐसी शायरियां लेकर आए हैं जिन्बहें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन हर इंसान को इनका डट कर सामना करना चाहिए। आप किसी कार्य की शुरुआत करने के लिए
ऐसे महान शब्द है जिसे पढ़कर आप बिना खुश हुए नहीं रह पायेगें, एक बार जरूर पढ़ें

जयपुर। आज हम आपके लिए इस आर्जटिकल में कुछ ऐसी शायरियां लेकर आए हैं जिन्बहें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन हर इंसान को इनका डट कर सामना करना चाहिए।  आप किसी कार्य की शुरुआत करने के लिए आगे बढ़ें,

तो उस वक्त आपके चेहरे पर मुस्कराहट बिखरी रहनी चाहिए ।

और आपके दिल में ये जज़्बा होना चाहिए कि,

आज मैं इस कार्य को बिना पुरा किए स्थगित नहीं होउंगा।

कार्य को करने से पहले उसकी असफलता से मत डरें। क्यों

कि सफलता व असफलता आप पर निर्भर हैं।

अगर आप दिलों जान से कार्य करते हैं तो आपको उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी।

क्या सुनाऊं अपनी जिंदगी की दास्तां,

मानता हूं अपने खुदा की दुआ हूं मैं।

कहूं क्या सदमा तो है मुझे भी बहुत कि,

तुझसे इतने दिनों से ना जाने क्यों जुदा हूं मैं।

लेकिन हर वक्त के मोड़ पर यह सोचता हूं ,

तन्हा सोचता हूं कि अब तेरा आखिर क्या हूं मैं।

देखूं जब भी पलके उठा कर तो मुझे दिखता है,

अपने ही दिल के अंधेरे में खुद को थामे खड़ा हूं मैं।

बिखरा पड़ा है तेरे घर में तेरा ही वजूद

बेकार तुझे महफिलों में अक्सर ढूंढता हूं मैं

न जाने किस अदा से लिया आपने मेरा नाम

यह दुनिया समझ रही है आखिर तेरा ही हूं मैं

वक़्त कहता है हमेशा अपने पैरों पर हर पल खड़ा हूं मैं,

ना जाने कितनी मुसीबतें और ठोकर उनसे लड़ा हूं मैं।

सीख ले सबक मेरे बीते वक्त के खामोश सा से पन्ने से,

जिंदगी के अनुभव में दो चार साल तुझसे बड़ा हूं मैं।

Share this story