Samachar Nama
×

चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

जयपुर । कंप्यूटर या मोबाइल को लगातार काम में लेने के कारण अक्सर ऐसा होता है की हमारी नज़र कमजोर हो जाती है जिसकी वजह से हमको चश्मे की जरूरत पड़ती है । बहुत ज्यादा आंखो को तकलीफ देने के कारण अक्सर हमारी आंखे कमजोर हो जाती है ऐसे में हम चश्मे के बांधी हो
चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

जयपुर । कंप्यूटर या मोबाइल को लगातार काम में लेने के कारण अक्सर ऐसा होता है की हमारी नज़र कमजोर हो जाती है जिसकी वजह से हमको चश्मे की जरूरत पड़ती है । बहुत ज्यादा आंखो को तकलीफ देने के कारण अक्सर हमारी आंखे कमजोर हो जाती है ऐसे में हम चश्मे के बांधी हो जाते हैं और हमेशा हमको वह साथ रखना भी पड़ता है जिसक्रे कारण हमारी आंखे अपनी खूबसूरती खो देती है । आइये जानते हैं इस बारे में कुछ खास ।चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

आज कल चश्मे के बोझ और खूबसूरी को दिखने के लिए और अपनी आंखो खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग लेंस का प्रयोग करते हैं पर उनको यह नही पता की कौनसा लेंस उनके लिए अच्छा है । आज के इस अंक में हम यही कुछ खास बात कर्ण ए जा रहे हैं जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी की कोनसे प्रकार का लेंस आपके लिए अच्छा है । आइये बात करते हैं इस बारे में ।

लेंस का चुनाव :-

लेंस का चुनाव  हमेशा बहुत ज्यादा जिनकी नजर कमजोर हों  और उनको ज्यादा व्यस्तता वाले काम करने पड़ते हैं उनको आरजीपी लेंस का उपयोग करना चाहिए । यह थोड़े सक्थ होते है और इनकी सार संभाल करना भी आसान होता है ।चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

जिनकी नज़र धुंधली हो और सर दर्द की परेशानी होती है उनको टोरिक लेंस का उपयोग लेना चाहिए ।

जिनके चश्में ज्यादा पावर के होते हैं उनको सेमी टोक्ष्स लेंस का उपयोग लेना चाहिए ।

लेंस की सार संभाल :-

लेंस को हर 6 महीनों में बादल लें । उनको इससे ज्यादा काम में ना लें और लेंस लिक्विड से वाश करें ।चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

अगर लेंस बहुत ज्यादा परेशान करें और आंखों में तकलीफ महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

कुछ लें 1 साल तक काम में ले सक्ने वाले होते हैं उनके बारे में अच्छे से पता कर के ही काम में लें इससे ज्यादा काम में ना लें ।चार प्रकार के होते हैं लैंस, जानें आपकी आंखों के लिए कौन सा है सही

मुंह ढोते वक़्त लेंस निकालने का और सोते समय लेंस को निकालने का ध्यान जरूर रखे

Share this story