Samachar Nama
×

उँगलियों के काले निशानों को इस तरह कर सकते हैं गोरा

जयपुर । हमारी उँगलियों पर जोइंट्स होते हैं और अक्सर देखने को मिलता है की लगभग लोगों के उन जोइंट्स वाली जगह पर काले निशान होते हैं जो की देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं उनको दूर करे के लिए हम कई तरह के प्रयास करते हैं पर वह दूर नही होते , यह

जयपुर । हमारी उँगलियों पर जोइंट्स  होते हैं और अक्सर देखने को मिलता है की लगभग लोगों के उन जोइंट्स वाली जगह पर काले निशान होते हैं जो की देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं उनको दूर करे के लिए हम कई तरह के प्रयास करते हैं पर वह दूर नही होते , यह परेशानी लगभग लोगों को होती है खास कर महिलाओं को उनको खूबसूरत दिखने में बहुत झिझक महसूस होने लगती है और उनको लगता है की सभी का ध्यान वहीं होता है ।

आज हम आपसे बात कर रहे हैं उन्ही काले निशानों को कैसे दूर कर स्किन को गोरा और सुंदर बनाया जा सकता है, आज के नाक में हम आपके लिए यदि खूबसूरती का विशेष राज ले कर हाजिर हुए हैं जो आपकी इस परेशानी को हल कर देगा हम हमारे चेहरे की स्किन को अच्छा बनाने के लिए बहुत कुछ करते है पर हाथों ऐरोन पर तो जैसे ध्यान ही देना भूल जाते हैं पर अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है आपको बस इस उपाय को अपनाना है । आइये जानते हैं इस बारे में ।

बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से बादाम के तेल में गुलाबजल मिला लें अब इस मिश्रण को अपनी उँगलियों पर मसाज करें यह आपके हाथों के काले पन को दूर कर देगा ।

उंगलियों के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और शहद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे अपनी उंगलियों पर लगाएं और मसाज करें अब कुछ देर बाद गुन गुने पानी से हाथ धो लें यह आपकी परेशानी को दूर भागा कर आपको मुलायम और सुंदर गोरे हाथ देगा ।

आप उँगलियों का कालपन दूर करने के लिए बेकिंग सदा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका पानी से पेस्ट बना कर अपनी उँगलियों पर लगा लें और कुछ देर बाद धो लें या फिर धोने से पहले 10 मिनिट गरम पानी में हाथ दाल कर बैठ जाये और उसके बाद हाथ धो लें यह आपको सुंदर गौरे मुलायम हाथ देगा ।

Share this story