Samachar Nama
×

वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

जयपुर । आज का बीमारियाँ बहुत तेज़ी से फेल रही है कभी किसी को क्या हो रहा है कभी क्या कई बीमारियाँ तो ऐसी भी है जिनका इलाज़ तक नहीं है और कई ऐसी भी हैं जिनका नाम तक नही सुना होता है । कई बार लोगों को ऐसी बीमारियां हो जाती है जिसकी वजह
वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

जयपुर । आज का बीमारियाँ बहुत तेज़ी से फेल रही है कभी किसी को क्या हो रहा है कभी क्या कई बीमारियाँ तो ऐसी भी है जिनका इलाज़ तक नहीं है और कई ऐसी भी हैं जिनका नाम तक नही सुना होता है ।  कई बार लोगों को ऐसी बीमारियां हो जाती है जिसकी वजह से उनका जीवन नर्क बन जाता है। सबसे बड़ी परेशानी तो तब होती है जब इसका कोई ईलाज नहीं मिलता है।वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

आज हम आपको एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बता रहे हैं। जो हाल ही में पाई जा रही है और इस बीमारी को बच्चों में देखा जा रहा है । आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जो ऐसी बीमारी से ग्रसित है। आज के अंक में हम जिस बीमारी का जिक्र कर रहे हैं वह ज्यादा तर जन्मजात ही बच्चों में  में देखि गई है और वह कई सालों से इस बीमारी से ग्रसित भी है । इस बीमारी के और उससे ग्रसित बच्चे के बारे में आइये बात करते हैं ।वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि 13 साल के ललित पाटीदार को एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से उनके चेहरे के बाल 5 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते है। जानकारी के लिए बता दें कि ये मध्य प्रदेश में निवास करते है। मेडिकल की भाषा में इस बीमारी को वरवोल्फ सिंड्रोंम कहा जाता है।वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

ललित का कहना है कि उन पर अजनवी लोग पत्थर फैकते है औऱ बंदर कहकर बुलाते है। ललित का सपना है कि वो पुलिस फोर्स को ज्वॉइन करना चाहते है। लेकिन अपनी इस बालों की परेशनई के कारण वह सामान्य जीवन में ही तकलीफ उठा रहे थे देखने में और बाकी सभी काम करने तक में अपने लंबे बालों से उनको जुंझना पड़ता है । कभी-कभी इच्छा होती है मैं भी दूसरे बच्चों जैसा दिखूं, लेकिन कुछ नहीं कर सकता है। इसलिए जैसा हूं वैसे ही खुश हूं। वरवोल्फ सिंड्रोम जो की है बहुत ही अजीब बीमारी भारत में पाई जा रही है जाने अभी ।

ललित की मां पर्वतबाई का कहना है कि परिवार में 14 लोग है। जन्म से ही उसके शरीर पर आम बच्चों की तुलना में ज्यादा बाल थे।माता पिता को डॉक्टर ने बताया है कि ललित को कंजेनिटल हायरट्राइकोसिस नाम की जन्मजात बीमारी है और इसका इलाज मौजूद नहीं है। वर्तमान में ब्लीचिंग, ट्रिमिंग, शेविंग, वैक्सिंग, इलेक्ट्रोलसर्जिकल एपिलेशन और लेजर हेयर रिमूवल ही इलाज के विकल्प हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, उम्र के साथ बढ़ते बालों के कारण कई बार मरीज भावनात्मक रूप से टूट जाता है।

Share this story