Samachar Nama
×

विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )पिछले दिनों क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाले विश्व कप समाप्त हुआ है।इस बार विश्व कप की लोकप्रियता बहुत रही है एक और जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले ने खूब सुर्खियों बटोरी, इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया । फुटबॉल के बाद क्रिकेट को दूसरा सबसे
विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )पिछले दिनों क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाले विश्व कप समाप्त हुआ है।इस बार विश्व कप की लोकप्रियता बहुत रही है एक और जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले ने खूब सुर्खियों बटोरी, इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया । विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार फुटबॉल के बाद क्रिकेट को दूसरा सबसे  ज्यादा लोकप्रिय खेल में से एक माना जाता है। विश्व कप खत्म होने के बाद पिछले दिनों एक हैरानी वाली ख़बर सामने आई कि रूस के खेल मंत्रालय ने क्रिकेट को एक खेल मानने से इंकार कर दिया है। और रूस की सरकार द्वारा रूस में क्रिकेट कोई आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाए । विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार बता दें के एक सरकारी पत्र में क्रिकेट के अलावा म्यूथाई, बॉक्सिंग का एक रूप जिसका जन्म थाईलैंड में हुआ । उसे भी खेल मानने से मना कर दिया है ये दोनों ही खेल रूस सरकार के उन मापदंडों को पूरा करते जो खेल माने के लिए जरूरी हैं। गौरतलब है कि रूस ने भले क्रिकेट को खेल का दर्ज देने से इनकार कर दिया पर रूस में यह खेल 1870से खेला जा रहा है और 2017 में ही आईसीसी ने उसे एसोसिएट मेंबर का दर्जा दिया था।विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार रूस में जहां एक तरफा क्रिकेट को खेल नहीं माना जाता, वहीं फुटगोल्फ, स्पोर्टस योगा, मॉडल प्लेन फ्लाइंग, डार्ट्स और फोर्फबॉल को खेल होने का दर्जा प्राप्त है।वैसे इन खेलों के बारे शायद कोई जानता है। जबकि इनकी तुलना पर क्रिकेट काफी ज्यादा लोकप्रिय है।फिर ना जाने क्या रूस ने उसे खेल दर्जा नहीं दे रखा है।  विश्व के इस ताकतवार देश ने क्रिकेट को खेल मानने से किया इनकार

Share this story