Samachar Nama
×

सेंट्रल इदाहो अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व में देखे तारों की अद्भुत दुनिया

जयपुर। ब्रह्मांड जितना रहस्यमय है उतना ही ये खूबसूरत भी है। इसको देखते ही कई तरह के सवालों के सैलाब उमड़ने लगते हैं। आपको बता दे कि संयुक्त राज्य अमेरीका ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व स्थापित कर लिया है और ये 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ सेंट्रल इदाहो रिजर्व आकाश में
सेंट्रल इदाहो अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व में देखे तारों की अद्भुत दुनिया

जयपुर। ब्रह्मांड जितना रहस्यमय है उतना ही ये खूबसूरत भी है। इसको देखते ही कई तरह के सवालों के सैलाब उमड़ने लगते हैं। आपको बता दे कि संयुक्त राज्य अमेरीका ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व स्थापित कर लिया है और ये 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ सेंट्रल इदाहो रिजर्व आकाश में संरक्षण संबंधी संभावनाओं को बढ़ावा देने में मदद करेगा। जानकारी दे दे कि यह परियोजना पिछले दो दशक से चल रही थी। खबर मिली है यह संरक्षित क्षेत्र प्रकाशीय प्रदूषण संबंधी समस्याओं पर शोध करने में मददगार होगा।सेंट्रल इदाहो अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व में देखे तारों की अद्भुत दुनिया

आपको शायद इसकी जानकारी नहीं होगी कि यह रिजर्व क्षेत्र दुनिया के 12 ऐसे क्षेत्रों में से एक है तथा तीसरा सबसे बड़ा रिजर्व है। बता दे कि इसे गोल्ड टियर का खिताब भी दिया गया है, जो कि इंटरनेशनल डार्क स्काई एसोसिएशन की गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने पर दिया जाता है। आपको जानकारी दे दे कि ये रात्रि के समय आकाश की गुणवत्ता पर निर्भर करता है और ये खिताब पाने के लिये किसी भी डार्क रिजर्व रीजन में प्रकाश प्रदूषण सबसे कम होना चाहिये और आकाश में बहुत ज्यादा अँधेरा होना जरूरी है।सेंट्रल इदाहो अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व में देखे तारों की अद्भुत दुनिया

बता दे कि यह क्षेत्र सॉटूथ राष्ट्रीय पुर्निर्माण परियोजना का ही एक हिस्सा है, जिसे यूएस फोरेस्ट सर्विस द्वारा संचालित किया जाता है। आपको बता दे कि ये एरिया 731000 एकड़ में फैला हुआ है और यहाँ कई रेंजर भी तैनात रहते हैं, जो पर्यटकों को यह बताते हैं कि कौनसा हिस्सा उनके लिये सुरक्षित है और कौनसा नहीं है। क्योंकि ये यह क्षेत्र पूरी तरह से बिजली रहित है और खास बात तो ये है कि यहां किसी भी प्रकार की संचार सेवा नहीं है।सेंट्रल इदाहो अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व में देखे तारों की अद्भुत दुनिया

Share this story