Samachar Nama
×

सुपरवॉल्केनो का हुआ विस्फोट तो हो जायेगी पूरी दुनिया खत्म

जयपुर। कुछ सालों बाद कुदरत के कहर से दुनिया को बचाने के लिए नासा एक तकनीक विकसित कर रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका में एक ऐसा ज्वालामुखी है जो पूरी दुनिया को तबाह करने की क्षमता रखता है। लेकिन नासा के वैज्ञानिक ऐसी तरकीब लगा रहें है जिससे ‘सुपरवॉल्केनो’ को फटने
सुपरवॉल्केनो का हुआ विस्फोट तो हो जायेगी पूरी दुनिया खत्म

जयपुर।  कुछ सालों बाद कुदरत के कहर से दुनिया को बचाने के लिए नासा एक तकनीक विकसित कर रहा है।  जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका में एक ऐसा ज्वालामुखी है जो पूरी दुनिया को तबाह करने की क्षमता रखता है। लेकिन नासा के वैज्ञानिक ऐसी तरकीब लगा रहें है जिससे ‘सुपरवॉल्केनो’ को फटने से रोका जा सके। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस ज्वालामुखी के बेस में खुदाई से एक हल निकल सकता है। इस खुदाई के विचार से उन्हें लगता है कि हाई प्रेशर वाले वॉटर जेट्स की मदद से पानी डाल ज्वालामुखी को कर ठंडा किया जा सकता हैसुपरवॉल्केनो का हुआ विस्फोट तो हो जायेगी पूरी दुनिया खत्म

और उसे फटने से रोका जा सकता है। लेकिन साथ ही खुदाई करने के बहुत से खतरे भी हो सकते हैं। क्योंकी इससे मैग्मा चैंबर के ऊपर का हिस्सा और नाजुक हो सकता है और यह टूट कर गिर भी सकता है। और अगर हुआ तो जहरीली गैस बाहर निकल सकती हैं, जो पर्यावरण कल्पना से भी ज्यादा नुकसान पहुँचा सकता है। वैज्ञानिक बता रहे है कि अगर यह सुपरवॉल्केनो में विस्फोट होता है तो धरती पर लंबे समय तक इसका गहरा असर पड़ सकता है।सुपरवॉल्केनो का हुआ विस्फोट तो हो जायेगी पूरी दुनिया खत्म

इसके विस्फोट हो जाने से दुनियभार में भूखमरी जैसी हालत पैदा हो जायेंगे और वातावरण में बड़ी मात्रा में सल्फर ऑक्साइड फैल जाएगा। सुपवॉल्केनो में सबसे बड़ा में हुआ धमाका 27 हजार साल पहले न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में हुआ था।  अब नासा ने येलोस्टोन के 10 किलोमीटर इलाके में खुदाई की योजना बनाई है। जिससे इस तबाही से बचा जा सकता है।सुपरवॉल्केनो का हुआ विस्फोट तो हो जायेगी पूरी दुनिया खत्म

Share this story