Samachar Nama
×

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चाय-पराठा बेचकर गुजारा करने वाली महिला का वीडियो, सपोर्ट के लिए आगे आए सेलेब्स

सोशल मीडिया ने आज के वक्त में काफी लोगो की जिंदगी बदली है। सोशल मीडिया आज सबसे बड़े माध्यम के साथ साथ एक बड़ी तकाद है। इस ताकत का अक्सर गलत इस्तेमाल करते हुए हमने देखा है। लेकिन इस ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो काफी कुछ बदल सकता है। जिसका उद्धरण
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चाय-पराठा बेचकर गुजारा करने वाली महिला का वीडियो, सपोर्ट के लिए आगे आए सेलेब्स

सोशल मीडिया ने आज के वक्त में काफी लोगो की जिंदगी बदली है। सोशल मीडिया आज सबसे बड़े माध्यम के साथ साथ एक बड़ी तकाद है। इस ताकत का अक्सर गलत इस्तेमाल करते हुए हमने देखा है। लेकिन इस ताकत को सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो काफी कुछ बदल सकता है। जिसका उद्धरण हम कई बार देख चुके है किस तरह लोग कुछ ही वक्त में मशहूर हो जाते है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा काफी ज्यादा चर्चित हो गया था। जिसके चतले उनके वीडियो को हर किसी ने काफी ज्यादा शेयर किया था। जिसके बाद देखते ही देखते बाबा के ढाबा के बाहार लोगो की काफी भीड़ जमा हो गयी थी। जिसके बाद बाबा की दुकान के बार फिर चल गयी थी। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने जबरदस्त धूम मचा दी है।

हाल ही में जलंधर की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बुजुर्ग महिला जलांधर के फगवाड़ा पर छोटी सी दुकान चलाती है। उसकी कमाई ज्यादा नहीं हो रही है। अपने पति के निधन के बाद उन्हें काफी परशानी का सामना करना पड़ा है।  ये वीडियो सामने आने के बाद बॉलीवुड के सेलेब्स ने खुलकर इस वीडियो को शेयर किया है और लोगो के मदद की बात कही है।

In Jalandhar, a 70-year-old elderly woman is running her own house by  selling food, actor and singer Diljit Dosanjh appeals for her help | जालंधर  में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला खाना बेचकर

इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर दिलजीत और पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने इस वीडियो को शेयर किया है और लोगो से मदद मांगी है। उनके इस वीडियो के सामने आने बाद से महिला को मदद मिलाना भी शुरू हो गया है। एक बार फिर सोशल मीडिया की ताकत से किसी की जिंदगी में बदलाव आया है। इसको लेकर आप क्या सोचते है निचे कमेन्ट जरुर बताए।

 

Share this story