Samachar Nama
×

नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

नाक में एलर्जी होने पर 10-10 ग्राम सोंठ, काली मिर्च, पिसी इलायची और मिश्री को पीस कर चूर्ण बना लें। इसमें बीज निकला 50 ग्राम मुनक्का और तुलसी के 10 पत्ते पीसकर डालें और अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण की 3-5 ग्राम की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। सुबह-शाम 2-2 गोलियां गर्म पानी के साथ लें।गला बैठ गया है, तो 7 काली मिर्च और 7 बताशे रात को सोने से पहले चबाकर खाएं ।
नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

जयपुर । काली मिर्च वैसे तो एक मसाला है । इसका सेवन भोजन में दाल कर किया जाता आई । सब्जी हो या चाट , मातृ हो या ठंडाई इन सभी में काली मिर्च का सेवन बहुत ही अच्छा होता है । कई कई लोग होते हैं जिनको काली मिर्च का सेवन अरा भी पसंद नही आता । पर काली मिर्च का सेवन आयुर्वेद की दृष्टि से बहुत ही कमाल होता है ।नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

आज्ज हम आपको बताने जा रहे हैं काली मिर्च के कुछ बहुत ही बेहतरीन नुसख़ों के बारे में जहां यह सिर्फ मसाले का ही नही बल्कि दावा का भी रूप है और इसका सेवन हमारी कई बीमारियों का नाश भी कर देता है । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या है वह ?नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

  • सर्दी-खांसी होने पर 8-10 काली मिर्च, 10-15 तुलसी के पत्ते मिलाकर चाय बनाकर पीने से आराम मिलता है।
  • 100 ग्राम गुड़ पिघला कर 20 ग्राम काली मिर्च का पाउडर उसमंप मिलाएं। थोड़ा ठंडा होने पर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। खाना खाने के बाद 2-2 गोलियां खाने से खांसी में आराम मिलता है।
  • दो चम्मच दही, एक चम्मच चीनी और 6 ग्राम पिसी काली मिर्च मिलाकर चाटने से काली और सूखी खांसी में आराम मिलता है।नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च
  • एक चम्मच शहद में 2-3 पिसी काली मिर्च और चुटकी भर हल्दी मिलाकर खाने से जुकाम में बनने वाले कफ से राहत मिलेगी।
  • नाक में एलर्जी होने पर 10-10 ग्राम सोंठ, काली मिर्च, पिसी इलायची और मिश्री को पीस कर चूर्ण बना लें। इसमें बीज निकला 50 ग्राम मुनक्का और तुलसी के 10 पत्ते पीसकर डालें और अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण की 3-5 ग्राम की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। सुबह-शाम 2-2 गोलियां गर्म पानी के साथ लें।नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च
  • पिसी काली मिर्च पुराने गुड़ के साथ खाने से नाक से बहता खून बंद हो जाता है।
  • गला बैठ गया है, तो 7 काली मिर्च और 7 बताशे रात को सोने से पहले चबाकर खाएं।

नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

नाक में एलर्जी होने पर 10-10 ग्राम सोंठ, काली मिर्च, पिसी इलायची और मिश्री को पीस कर चूर्ण बना लें। इसमें बीज निकला 50 ग्राम मुनक्का और तुलसी के 10 पत्ते पीसकर डालें और अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण की 3-5 ग्राम की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। सुबह-शाम 2-2 गोलियां गर्म पानी के साथ लें।गला बैठ गया है, तो 7 काली मिर्च और 7 बताशे रात को सोने से पहले चबाकर खाएं । नाक और गली की एलर्जी का बहुत ही बेहतरीन इलाज़ है काली मिर्च

Share this story