डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम 2017 के लिए लोगों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। बडें सुपरस्टारों के बीच मैच होने से समरस्लैम में काफी शानदार प्रदर्शन होने की उम्मीद लग रही है। समरस्लैम 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। इसी बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है।
अफवाहों के अनुसार डैडमैन यानि अंडरटेकर समसरस्लैम में देखे जा सकते है। दरअसल अंडरटेकर को टेक्सास एयरपोर्ट पर प्लेन में स्पॉट किया गया है। ये न्यूयॉर्क के लिए जा रहा था। अंडरटेकर को न्यूयॉर्क में जाने वाले प्लेन में देखने से यह संभावना लग रही है कि वे समरस्लैम में नजर आ सकते है।
लेकिन अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि प्लेन में जिस इंसान को देखा गया वो अंडरटेकर था या फिर और कोई उसके जैसे दिखने वाला। स्लाइस रेसलिंग ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अंडरटेकर जैसा इंसान नजर आ रहा है।
अगर वास्तव में वह अंडरटेकर ही है तो यह निश्चित है कि 20 अगस्त के समरस्लैम में बहुत कुछ रोमांचक मैच देखा जा सकता है। गौरतलब है कि रोमन रेंस से रेसलमेनिया 33 में हारने के बाद ही अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कह दिया था। शायद रोमन रेंस से अपनी हिसाब चुकता करने अंडरटेकर रिंग में नजर आ जाए।
खेल खबरों के लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
तो इसलिए Huge डॉर्क मैच के बाद स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को ऑफ द AIR किया गया था
क्या आपको मालूम है John Cena और Nikki Bella ने इस टैग टीम की मदद की है
समरस्लैम में आपके पसंदीदा Wrestler का मैच कब है, यहां जानिए
रॉ के लास्ट एपिसोड में सुपरस्टार्स आपस में भिड़े, सिक्योरिटी गार्ड्स भी नहीं रोक सके
डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर का मेडिकल अपडेट, जानिए इसके बारे में!
स्मैकडाउन लाइव में Baron Corbin को जिंदर महल से मिली ऐसी मजेदार हार