PAK vs ENG: पाक के जुनैद खान ने डाला पहला ओवर, मोहम्मद आमिर आज के मैच से हैं बाहर
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया
PAK vs ENG : इंग्लैंड ने चौथा विकेट खोया , कप्तान इयोन मोर्गन भी पवेलियन पहुंचे
जब किसी बडे़ टूर्नामेंट में दो बड़ी टीमों के बीच खिताबी जंग हो रही है तो उस मैच को देखने का मजा ही अलग होता है। ऐसा कुछ इन दिनों चैंपियसंस ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है जहां कई कांटे के मुकाबले हो रहे हैं ।चैंपियंस ट्रॉफी में मैचों के क्रम आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच बड़ा अहम मुकाबला खेला जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जा रहा है । आज के मैच में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला लिया । इंग्लैंड के पारी में ओपनर बल्लेबाज के रुप में जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स उतरे । पाक की तरफ से पहला ओवर जुनैद खान ने ड़ाला ।
इस मैच इंग्लैंड का पहला विकेट एलेक्स हेल्स के रुप में गिरा, जिन्होंने महज 13 रन की पारी योगदान इस मैच में दिया। फिर इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टा के रुप गिरा जिन्होंने 43 रन की पारी खेली, इन्होंने इस पारी में चार चौके भी लगाए थे। इंग्लैंड का तीसरा विकेट जौ रुट के रुप में गिरा 46 रन की पारी खेली, इनका यह विकेट पाक गेंदबाज शदाब खान ने लिया। इंग्लैंड का चौथा विकेट इयोन मोर्गन के रुप में गिरा, इन्होंने 33 रन की पारी खेली । ख़बर लिखे जाने तक स्कोर 31.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन था।
PAK vs ENG: जो रूट के रुप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्कोर 28 ओवर में 129 रन
PAK vs ENG: पाक के जुनैद खान ने डाला पहला ओवर, मोहम्मद आमिर आज के मैच से हैं बाहर
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया