Samachar Nama
×

20000 रनों के करीब है यह तीन खतरनाक बल्लेबाज, नंबर 1 है सबसे करीब

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व क्रिकेट में वैसे तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। पर हम यहां क्रिकेट की दुनिया के तीन ऐसे दिग्गजों की बात कर रहे हैं जो 20 हजार रनों का आंकड़ा छूने के करीब हैं। बता दें की इन तीनों खिलाड़ियों में रनमशीन कोहली,
20000 रनों के करीब है यह तीन खतरनाक बल्लेबाज, नंबर 1 है सबसे करीब

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व क्रिकेट में वैसे तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। पर हम यहां क्रिकेट की दुनिया के तीन ऐसे दिग्गजों की बात कर रहे हैं जो 20 हजार रनों का आंकड़ा छूने के करीब हैं। बता दें की इन तीनों खिलाड़ियों में रनमशीन कोहली, यूनिवर्सल बॉस क्रिस औ हाशिम अमला हैं। जिनके बारे में हम यहां बात करने जा रहे हैं।

क्रिस गेल-

20000 रनों के करीब है यह तीन खतरनाक बल्लेबाज, नंबर 1 है सबसे करीब

यूनिवर्सल बॉस के नाम से प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल तीनों प्रारुप में करीब 443 मैचों की513 पारियों में 18548 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। बता दें की उन्होंने अब तक 40 शतक और 99 अर्धशतक लगाए हैं ।वहीं इस दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी का औसत करीब 38.56 का और स्ट्राइक रेट 75.93 रहा है।
हाशिम अमला – 

20000 रनों के करीब है यह तीन खतरनाक बल्लेबाज, नंबर 1 है सबसे करीब

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला क्रिकेट के तीनों  प्रारुप के 332 मैचों की 415 पारियों में 17995 रन बना चुके हैं ।बता दें की इस दिग्गज ने अब तक 54 शतक और 83 अर्द्धशतक भी लगाएं हैं  वहीं इस दौरान अमला 46.86 का औसत और 65.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

कोहली –

20000 रनों के करीब है यह तीन खतरनाक बल्लेबाज, नंबर 1 है सबसे करीब

टीम इंडिया के  कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 342 मैचों की 379 पारियों में 17875 रन बना चुके है |तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली अब तक 58 शतक और 85 अर्द्धशतक लगा चुके हैं बता दें की   इस दौरान विराट कोहली का औसत 55.68 का और स्ट्राइक रेट 79.64 का रहा है। ( आंकड़े पुराने  हैं- हाल ही में कोहली ने टेस्ट और वनडे में 1-1 शतक और लगा लिया है ।जिसकेबाद उनकी कुल संख्या 60 हो गई है )

आपकी नजर में इन तीनों खिलाड़ियों में से कौन सबसे पहले 20 हजार रनों का आंकड़ा छू पाएगा कमेंट करके बताएँ

Share this story