Samachar Nama
×

अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

अमिताभ बच्चन कई गंभीर जानलेवा बीमारियों का शिकार रह चुके हैं। उनको थेलिसिमिया , रीढ़ की हड्डी का टीबी,हेपेटाइटिस बी रह चूका है साथ ही उनका लिवर २५ % काम करता है और दोनों आते भी कमजोर है। उनका जीवन सराहनीय ही नही बल्कि सीख लेने लायक है इतने नियमबद्ध तरीके से चलने के कारण ही आज वह इस सदी के महानायक कहलाते हैं ।
अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

 

जयपुर । अमिताभ जिनको सदी का महानायक भी कहा जाता है । अमिताभ 77 साल की उम्र के होने के बाद भी उन पर आज भी ना जाने कितनी लड़कियां उन पर मरती  है ना जाने कितने लोगों के आज भी वह भगवान की तरह पूजे जाने वाले भगवान है । कई लोग हैं जो उनको बहुत ही शिद्दत से फॉलो करते हैं ।अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

पर शायद लोग यह नही जानते हैं की उनकी सेहत बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही है ब्नावजूद उनको देख कर कोई इस बात का पता नही लगा पाता है की वह बीमार हैं या उनको कोई भी सेहत से जुड़ी कोई परेशानी है । 77 साल की उम्र में अमिताभ आंतरिक रूप से इतने कमजोर हो गए हैं की वह कभी भी अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं । उसका कारण है उनकी बीमारियाँ ।अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

अमिताभ हेपेटाइट्स बी के शिकार हो चुके हैं । जिससे बचना बहुत ही मुश्किल है अमिताभ उस स्थिति को भी हरा कर ठीक हुए ।

उनको थेलेसिमिया की बीमारी भी हो चुकी है जिसमे रोगी को बार बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है जरा सी लापरवाही के कारण जान जाने का खतरा होता है ।अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

इतना ही नही उनको रीढ़ की हड्डी की टीबी भी थी जिससे भी लड़कर वह अपनी जिंदगी को जीत कर उस बीमारी को हरा चुके हैं ।इतनी गंभीर बीमारियों से लड़ कर भी वह आज इतने फिट हैं की उनको देख कर लगता ही नहीं है की वह कभी बीमार भी रहे होंगे ।अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

पर क्या आप जानते हैं की अमिताभ इससे भी ज्यादा नाजुक स्थिति से आज भी जुंझ रहे हैं । लीवर जो हमारे शरीर का बहुत ही अहम है हिस्सा है जिसमे होने वाली हल्की सी गड़बड़ी भी परेशानी खड़ी कर देतयी है लोगों को फेटी लीवर होने के कारण वह बिस्तर पकड़ लेते हैं खाना पीना बंद हो जाता है वहाँ अमिताभ का लिवार सिर्फ 25 % ही काम कर रहा है । ना जाने कितने साल से वह सिर्फ खिचड़ी पर ही सरवाइव कर रहे हैं ।अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

इतना ही नही उनकी दोनों आंते  भी बहुत कमजोर हैं । कुली मूवी के दौरान हुई एक दुर्घटना के बाद से उनकी इसमामले में हालत बहुत ही नाजुक है और आंतों का कमजोर होना हमको आधा मारा हुआ आकार देता है ऐसी हालत में भी वह नाचते हैं गाते हैं । हम सभी को एंटरटेन करते हैं ।

उनका जीवन सराहनीय ही नही बल्कि सीख लेने लायक है इतने नियमबद्ध तरीके से चलने के कारण ही आज वह इस सदी के महानायक कहलाते हैं ।

अमिताभ बच्चन कई गंभीर जानलेवा बीमारियों का शिकार रह चुके हैं। उनको थेलिसिमिया , रीढ़ की हड्डी का टीबी,हेपेटाइटिस बी रह चूका है साथ ही उनका लिवर २५ % काम करता है और दोनों आते भी कमजोर है। उनका जीवन सराहनीय ही नही बल्कि सीख लेने लायक है इतने नियमबद्ध तरीके से चलने के कारण ही आज वह इस सदी के महानायक कहलाते हैं । अमिताभ से सीखे जीने का जज्बा , इतनी नाजुक स्थिति के बाद भी करते हैं का

Share this story