Samachar Nama
×

पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो बनाए उन्हें और भी कूल

पुरुषों के लिए ग्रूमिंग टिप्स :-पुरुषों मेन ग्रूमिंग न की सिर्फ उनके व्यक्तित्व को निखारता है,बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी सदर्शाता है। जैसे :- उनकी स्वच्छता, साफ उनका फ़ैशनेबल होना,बाल नाखून, हेल्दी स्माइल, फेशियल, खुशबू और कपड़े यही सब छोटी छोटी चीजे मिल कर उनको नज़र में लाती है। 1. शेविंग क्रीम से ज्यादा असरदार
पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो  बनाए उन्हें और भी कूल

पुरुषों के लिए ग्रूमिंग टिप्स :-पुरुषों मेन ग्रूमिंग न की सिर्फ उनके व्यक्तित्व को निखारता है,बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी सदर्शाता है। जैसे :- उनकी स्वच्छता, साफ उनका फ़ैशनेबल होना,बाल नाखून, हेल्दी स्माइल, फेशियल, खुशबू और कपड़े यही सब छोटी छोटी चीजे मिल कर उनको नज़र में लाती है।पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो  बनाए उन्हें और भी कूल

1. शेविंग क्रीम से ज्यादा असरदार दूसरे तरीके :-शेविंग क्रीम से ज्यादा अच्छे और ज्यादा असरदार ओर भी कई प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं जो स्किन के लिए कई कारगर है जिनमे शेविंग फ़ोम ,कोंडीशनर,शेविंग सोप, लोशन जेसी चीजे उपलब्ध है । जो रेज़र के इस्तेमाल के लिए ज्यादा अच्छे साबित होते है।

पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो  बनाए उन्हें और भी कूल

2. रूसी:-
रूसी (डेन्द्रोफ ) आजकल बहुत आम समस्या है जिससे लड़के एवं लड़कियां दोनों ही परेशान रहते है , परंतु लड़कों के बालों में ये समस्या ज्यादा पीड़ा देने वाली है उनके बाल छोटे होने के कारण ज्यादा नज़र में आते हैं। जिससे वह कई कपड़ो को पहनने में डरते है । इस समस्या से निदान पाने के लिए मार्केट में सेब का सिरका ( एपल सीडर विनेगर) आसानी से मिलता है जो रूसी और ड्राइ स्कल्प को ठीक करने के साथ साथ बालों को चमक देने का काम भी करता है।

पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो  बनाए उन्हें और भी कूल

3. रेज़र की जलन अब और नहीं :-
तेज़ धार वाले रेज़र से शेव करने या बिना किसी प्रॉडक्ट को काम मे लिए या कठोर शेव होने के कारण रेज़र काम मे लेने के बाद त्वचा पर लाल धब्बे हो जाते है और उनमे तेज़ जलन और परहनी का कारण बन जाता है । उसके लिए ऐलोवीरा,फिकारी,आफटेरशेव लोशन ,ग्रीन टी ,वीटग्राम जेसी चीजे है।

4. दातों की देखभाल:- आप दातों को चमक देने और सफेदी के लिए सेब ओर नमक नीबू का उपयोग कर सकते है ।फिर अगर आप ब्रुश कर्ण भूल भी गए तो कोई फिक्र नहीं।

5. सूजी हुई आंखे ;-अगर किसी दिन आप देर से सो कर उठते है या किसी ओर कारण से आपकी आंखे सुबह सुबह सूज गई है तो आपको सिर्फ दो चम्मच की जरूरत है , चम्मच को फ्रिज में रख दीजिए ओर फिर उन चम्मचों को आंखो पर रख लीजिये , इससे आपकी आँखों की सूजन भी गायब हो जाएगी और साथ ही सारी गंदगी भी आंखो की साफ हो जाएगी।

पुरुषों ग्रूमिंग समस्याओं का हल, यहां छोटी – छोटी टिप्स जो  बनाए उन्हें और भी कूल

6. साँसो की बदबू :- इस परेशानी के हल के लिए आपको सिर्फ शुगर फ्री च्विंगम की जरूरत है । जिससे आपके जीभ नई लार बनाने का काम करेगी ओर बदबू को कम करने में कारगर होगा।

7. शरीर की दुर्गन्ध:- शरीर की दुर्गंध कम करने के लिए अगर स्प्रे भी काफी नहीं है तो आप पेरफ्यूम वेक्स ओर थोड़ी सी शराब को रगड़ कर उसका उपयोग भी कर सकते है।

8. बदबूदार पैर :- इसके लिए आप आपने जूतों में बेकिंग सोडा डाल कर रगड़े और काम में लेने से पहले पाउडर को निकाल दें और कही से आने के बाद गरम पानी म पैर रख कर बेटे उससे इस समस्या क सम्पूर्ण निदान होगा|

9. नाखून की देखभाल:- लड़को के नाखून सख्त होते हैं ,उनको गरम पानी /कोकोआ मक्खन का 10 मिनिट पोषण दें|

Share this story