Samachar Nama
×

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)।हम विश्व क्रिकेट के ऐसे खिलाड़़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आए थे और फिर इन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में जगह ही पक्की ही कर ली । राहुल द्रविड़ – बता दें की 1996 में इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट से पहले
चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)।हम विश्व क्रिकेट के ऐसे खिलाड़़ियों के  बारे में बताने जा रहे हैं जो  चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आए  थे और फिर इन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में जगह ही पक्की ही कर ली ।

राहुल द्रविड़ –

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार

बता दें की 1996 में इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर की टखने की चोट ने राहुल द्रविड़ को मौक दिया गया। फिर इन्होंने नंबर सात पर खेलते हुए 95 रन बनाए। द्रविड़ उस सीरीज में 3 पारियों में 187 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ।

विवियन रिचर्ड्स  –

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार 1970 के दशक के आरंभ में, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी लॉरेंस रोवे नंबर 3 पर इतने अच्छे थे कि रिचर्ड्स ने कई सालों तक अपनी शुरुआत के लिए इंतजार किया। बताया जाता है कि 1980 में रोवे के चोटिल होने के साथ रिचर्ड्स ने तीसरा स्थान हासिल किया और वह महान बल्लेबाज बन गए ।

विराट कोहली –

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार

बता दें की मलेशिया में 2008 में आईसीसी यू 19 विश्व कप जीतने के बाद छ महीने कोहली को श्रीलंका दौरे पर मौका मिला। कोहली ने सहवाग की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए थे।

माइकल हसी –

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार  बताया जाता है कि 11 साल तक घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने के बाद माइकल हसी को इंग्लैंड के खिलाफ 3 नवंबर 2005 को मौका मिला। वो भी तब जब उनके नियमित सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर घायल हो गए थे।

एंड्रयू स्ट्रॉस –

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार 2004 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ माइनकल वॉन घायल हुए थे और उनकी जगह फिर टीम में एंड्रयू स्ट्रॉस जगह बनाने में कामयाब रहे थे।

चेतेश्वर पुजारा –

 

चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में आये थे ये 6 खिलाड़ी, मौके का फायदा उठाकर बन गये सुपरस्टार 2010-11 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वीवीएस लक्ष्मण को पीठ दर्द की शिकायत रही थी जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा कोमौका मिला।

Share this story