Samachar Nama
×

ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल

जयपुर । आज कल जितनी तेज़ी से पोलयूशन और हमारे जीवन में तनाव बढ़ता ही जा रहा है उसके कारण हमारी कसीं पर बहुत तरह की समस्याएँ देखने को मिलती है । कभी स्किन पर सिर्फ कील मुहांसों की परेशानी ही हमको परेशान किया करती थी आज झाइयाँ , काले दाग , ब्लेक हेड्स और
ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल

जयपुर । आज कल जितनी तेज़ी से पोलयूशन और हमारे जीवन में तनाव बढ़ता ही जा रहा है उसके कारण हमारी कसीं पर बहुत तरह की समस्याएँ देखने को मिलती है । कभी स्किन पर सिर्फ कील मुहांसों की परेशानी ही हमको परेशान किया करती थी आज झाइयाँ , काले दाग , ब्लेक हेड्स और साथ ही साथ आज जुररियान फाइन लाइंस की परेशाई भी आ रही है । ऊपर से स्कीन की बीमारियाँ भी कुछ कम नहीं है । ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल
ऐसे में हम इन सभी दिक्कतों से निपटने के लिए हम ज़्यादातर केमिकल्स से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं । जो की हमारी स्किन को और भी खराब कर देते हैं और बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव भी बना देते हैं ऐसे में आज हम आपको आपके घर में ही मौजूद एक मसाले से स्किन की रंगत को बढ़ाने और स्किन को चमकदार बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं । ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल
दालचीनी में ऐंटिइंफ्लैमेट्री और ऐंटिबैक्टिरिअल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह चेहरे पर पिंपल या मुहासे पैदा करने वाली सभी दिक्कतों को दूर करती है। आप दालचीनी पाउडर और शहद का पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल आपके चेहरे पर मुहासे आने बंद हो जाएंगे बल्कि पुराने दाग-धब्बे और बढ़ती उम्र की रेखाएं भी दूर हो जाएंगी।

ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल

दाल चीनी स्किन को नेचुरल गौरा बनाने का काम करते हैं । इतना ही नही यह स्किन पर मौजूद पुराने दाग धब्बों को भी लाइट कर देता है और आपकी स्किन को स्मूथ भी बनाता है । यह आपकी स्किन को डेमेज भी नहीं करता है और ना ही नेचुरल ओइल्स को खत्म होने देता है । हम जो कीमिकल्स चेहरे पर लगाते हैं वह स्किन के ओइल्स को खत्म कर देता है जिससे की स्किन बहुत ज्यादा संवेदन शील बन जाती है ।ग्लोइंग स्किन का राज है आपके घर के रसोई घर में रखा यह मसाला इसका मास्क बना कर करें इस्तेमाल

Share this story