Samachar Nama
×

दुल्हन वालों ने दहेज़ में नहीं दी स्कॉर्पियो, तो दूल्हे बीच शादी में हु

राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीगोद जागीर गांव में शुक्रवार रात को दहेज मे स्कार्पियो गाड़ी की मांग को लेकर दूल्हा विवाह मंडप छोड़कर बीच में से ही फरार हो गया. दुल्हन के परिवार वालों ने इस दौरान दूल्हे को मनाने की बहुत कोशिश की पर दूल्हे ने इनकी एक न मानी और बारात लेकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिले के जावर की रहने वाली दुल्हन की शादी दीगोद जागीर के रहने वाले उसके मामा किशोरी लाल लोधा करवा रहे थे. बारात झालावाड़ जिले के ही अंतर्गत आने वाले खेड़ी जागीर ग्राम से आई थी. रात को स्वागत के बाद फेरे की रस्म अदा की जा रही थी. उसी दौरान एक फेरा होने के बाद दूल्हा मेघराज लोधा और उसके परिवार वाले दहेज में गाड़ी की मांग करने लगे.
दुल्हन वालों ने दहेज़ में नहीं दी स्कॉर्पियो, तो दूल्हे बीच शादी में हु

जयपुर । अभी हाल ही में राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर दीगोद जागीर गांव में शुक्रवार रात को दहेज मे स्कार्पियो गाड़ी की मांग को लेकर दूल्हा विवाह मंडप छोड़कर फरार हो गया । वहीं इस मामले में दुल्हन के परिवार वालों ने इदूल्हे को मनाने काफई कोशिश की लेकिन दूल्हा नहीं माना और बारात लेकर बापस चला गया ।

वहीं इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिले के जावर की रहने वाली दुल्हन की शादी दीगोद जागीर के रहने वाले उसके मामा किशोरी लाल लोधा करवा रहे थे । बारात झालावाड़ जिले के ही खेड़ी जागीर गांव से आई थी । रात को फेरे की रस्म से पहले एक फेरा होने के बाद दूल्हा मेघराज लोधा और उसके परिवार वाले दहेज में गाड़ी की मांग करने लगे ।

वहीं इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता रामदयाल लोधा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दूल्हे को सोने की अंगूठी भी पहनाई थी । किन्तु गाड़ी देने की स्थ्ती थी , दूल्हे और उसने परिवार वालों से हमने खूब मिन्नतें कीं लेकिन वह दूल्हे को बीच शादी में से उठा ले गए । जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने सुबह हरनावदाशाहजी थाने में पंहुचकर शिकायत दर्ज करवा दी है । वहीं इस मामले को लेकर थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्झ कर लिया गया है ।

राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीगोद जागीर गांव में शुक्रवार रात को दहेज मे स्कार्पियो गाड़ी की मांग को लेकर दूल्हा विवाह मंडप छोड़कर बीच में से ही फरार हो गया. दुल्हन के परिवार वालों ने इस दौरान दूल्हे को मनाने की बहुत कोशिश की पर दूल्हे ने इनकी एक न मानी और बारात लेकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक झालावाड़ जिले के जावर की रहने वाली दुल्हन की शादी दीगोद जागीर के रहने वाले उसके मामा किशोरी लाल लोधा करवा रहे थे. बारात झालावाड़ जिले के ही अंतर्गत आने वाले खेड़ी जागीर ग्राम से आई थी. रात को स्वागत के बाद फेरे की रस्म अदा की जा रही थी. उसी दौरान एक फेरा होने के बाद दूल्हा मेघराज लोधा और उसके परिवार वाले दहेज में गाड़ी की मांग करने लगे. दुल्हन वालों ने दहेज़ में नहीं दी स्कॉर्पियो, तो दूल्हे बीच शादी में हु

Share this story