Samachar Nama
×

फटी हुई जींस इस वजह से होती है महंगी

जयपुर। आज के समय में हर कोई फटी हुई जींस पहनना पसंद करता है। जिन्स पहनने के साथ धोने में भी आसान रहती है। जिन्स की खास बात यह है कि इसे कहीं भी पहना जा सकता है। अगर आपको कहीं जाना है तो जिन्स पहन कर तुरन्त तैयार हो सकते हैं। पर क्या आप
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी

जयपुर। आज के समय में हर कोई फटी हुई जींस पहनना पसंद करता है। जिन्स पहनने के साथ धोने में भी आसान रहती है। जिन्स की खास बात यह है कि इसे कहीं भी पहना जा सकता है। अगर आपको कहीं जाना है तो जिन्स पहन कर तुरन्त तैयार हो सकते हैं। पर क्या आप जानते हो कि जिन्स क्यूॅं महॅगी होती है जबकि यह फटी हुई होती है। आइए जाने इसके बारे में
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी
जींस को डिजाइन स्ट्रॉस ने सबसे पहले 1970 में किया गया और इन्ही ने ही डेनिम ब्रांड की शुरुआत की।
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी
शुरूआत में रिप्ड जीन्स पर बैन कर दिया गया था लेकिन फिर यह वापिस लौट आया। इसे डीजल और बालमेन जैसे डिजाइनर्स भी लाॅन्च कर चुके हैं।
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी
रिप्ड जीन्स फैशन में तब आई जब हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज ने इसे पहनना शुरू किया।
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी
रिप्ड जीन्स को दो तरह से तैयार किया जाता है। एक लेजर तरीके से और दूसरा तरीका हाथों से तैयार किया जाता है।
फटी हुई जींस इस वजह से होती है  महंगी
सस्ते ब्रांड के जींस को हाथों से तैयार किए जाते हैं। वहीं ब्रांड इसे एक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर से लेजर की मदद से तैयार करते हैं। जिस वजह से यह महॅंगी होती है।

Share this story