Samachar Nama
×

मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

जयपुर । मानसून का सीजन है ऐसे में उमस और चिपचिप होना बहुत ही आम बात है और इस चिपचिप का असर हमको बालों पर भी देखने को मिलता है । महिलाएं तो अपने बालों को कैसे ना कैसे कर के प्रोटेक्ट कर ही लेतीं है । बल्कि उनका शायद पुरुषों के वनीशपत बाहर निकालना
मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

जयपुर । मानसून का सीजन है ऐसे में उमस और चिपचिप होना बहुत ही आम बात है और इस चिपचिप का असर हमको बालों पर भी देखने को मिलता है । महिलाएं तो अपने बालों को कैसे ना कैसे कर के प्रोटेक्ट कर ही लेतीं है । बल्कि उनका शायद पुरुषों के वनीशपत बाहर निकालना भी केएम ही होता है । ऐसे में बालों का झड़ना टूटना ऐसी परेशानी पुरुषों को भी महिलाओं के बराबर ही होती है ।मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

आज हम आपको इस मानसून सीजन में बालों को टूटने गिरने की परेशानी से बचाने के लिए कुछ अच्छे से हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं । आइये आज हम आपको बताते हैं की आपको बालों को खूबसूरत बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए ।मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

दो अंडे लें और उसमें नींबू का रस एवं एक चम्‍मच शहद मिलाएं। अब इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। इसे बालों पर लगाएं। सूखने के बाद किसी सौम्‍य क्‍लींजिंग शैंपू से बालों को धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और स्‍कैल्‍प ऑयल-फ्री रहेगा।

बराबर मात्रा में सिरका और शहद लेकर उन्‍हें एक कप गर्म पानी में मिलाएं। कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें। इस मास्‍क से बाल मुलायम बनेंगे और उलझेंगे भी नहीं।मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

यदि आपको यह सब करने में भी परेशानी लग रही है तो आप सादा तौर पर एलोवीरा और नींबू को मिला कर बालों में लगा लें । यह बालों को एंटीफ़ंगल और एंटीबायोटिक गुण से बीमारी से तो बचाता ही है साथ ही यह आपके बालों को चमक भी प्रदान करता है ।
मानसून में आने वाली हेयर प्रोब्लंस का हल है यह मास्क लड़कों के लिए हैं खास

Share this story