Samachar Nama
×

बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें जेल को ऐड करें। दोनों को मिक्स करें और जड़ों से बालों की टिप्स तक मास्क को लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम आता है तो अपने साथ बहुत ज्यादा उमस और चिपचिपापन ले कर आता है । असाथ ही इस मौसम में प्रदूषण हो या ना हो पर बालों में गंदगी बहुत ज्यादा चिपक जाती है । जियाके कारण हमारे बाल बहुत ही ज्यादा खराब हो जाते  हैं । कभी बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं तो कभी बाल बहुत पतले और बेजान होने लगते हैं ऐसे में हमको बालों को लेकर चिंता सताने लगती है ।बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

एएम इसी फिकर में बालों पर ना जाने कितनी तरह के केमिकल्स लगाते हैं जो की बालों को और भी ज्यादा देमेज कर देते हैं । यह हमारे बालों के हितकारी नही बल्कि बालों के दुश्मन होते हैं । आज हम आपको ईस मौसम में बालों की देखभाल करने के कुछ बहुत ही बेहतरीन टिप्स देने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस बारे में ।बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें जेल को ऐड करें। दोनों को मिक्स करें और जड़ों से बालों की टिप्स तक मास्क को लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे न सिर्फ फ्रिजिनेस की दिक्कत दूर होगी बल्कि स्लैप से जुड़ी सारी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

आधा कप दही में पांच चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इसमें पांच बूंदे नींबू की डालें। मिक्स को जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें। इस मास्क से बालों की चमक बढ़ेगी और सिर में रूसी संबंधित समस्या दूर हो जाएगी। बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें जेल को ऐड करें। दोनों को मिक्स करें और जड़ों से बालों की टिप्स तक मास्क को लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। बारिश में बालों की परेशानी अब नहीं बनेगी आपकी मुसीबत करें यह उपाय

Share this story