Samachar Nama
×

व्यक्ति की फोटो से ज्ञात होगा कि वह बिमार है या नहीं

जयपुर। हर शख्स में ये खूबी तो होती है कि वो किसी भी शख्स की फोटो देखकर यह बताने में सक्षम है कि वो शख्स कैसा है। कई लोगो बहुत ही जजमेंटल होते हैं। लेकिन ये बात वो सटिक नहीं कह सकता है। लेकिन अब ऐसी तकनीक का इजात कर लिया है कि जिससे फोटो
व्यक्ति की फोटो से ज्ञात होगा कि वह बिमार है या नहीं

जयपुर। हर शख्स में ये खूबी तो होती है कि वो किसी भी शख्स की फोटो देखकर यह बताने में सक्षम है कि वो शख्स कैसा है। कई लोगो बहुत ही जजमेंटल होते हैं। लेकिन ये बात वो सटिक नहीं कह सकता है। लेकिन अब ऐसी तकनीक का इजात कर लिया है कि जिससे फोटो देखकर सटिक बताया जा सकता है कि व्यक्ति सेहतमंद है या बीमार है। इस विषय पर वैज्ञानिकों ने शोध किया और बताया कि इंसान के चेहरे से उसकी सेहत का पता लगाया जा सकता है। इस शोध के लिये एक समूह को संक्रामक फ्लू के इंजेक्शन लगाये गये।व्यक्ति की फोटो से ज्ञात होगा कि वह बिमार है या नहीं

आपको बता दे कि इंजक्शेन लगाने से पहले के फोटो और कुछ घंटे बाद के फोटो में अंतर पाया गया। वैज्ञानिक ने बताया अंतर चेहरे के हावभाव को माइक्रो लेवल पर स्टडी करने के बाद पता चला। जैसा की आपको बता दे कुछ लोगों को बिना बताये अज्ञात तत्व खिला दिये गये और फिर उनके पिक्चर्स में अंतर को विश्लेषित किया गया इस बता का ज्ञात हुआ है कि दवाई से इंसान के चेहरे में की तरह के बदलाव आते है। वैज्ञानिकों ने बताया कि दोनों ही मामलों में चेहरे के एक्सप्रेशन कुछ अलग पाये थे। फोटो देखकर 80 फीसदी तक पता चल पाया है कि वह व्यक्ति स्वस्थ है या बीमार। वैसे बता दे कि इंजेक्शन में फ्लू की मात्रा बहुत कम रखी गयी थी,व्यक्ति की फोटो से ज्ञात होगा कि वह बिमार है या नहीं

फिर भी नतीजे संतोषप्रद मिले। जैसा की हम जानते कि एक बीमार व्यक्ति का पता उसके व्यवहार से चल जाता है। लेकिन यह बिल्कुल अलग चीज है कि फोटो देखकर ही अनुमान लगा सके कि उसका स्वास्थ्य कैसा है। बता  दे कि बीमार होने पर कुछ सामान्य लक्षण प्राय नज़र आ जाते हैं, जैसे होंठो या त्वचा का रंग फीका पड़ जाना, चेहरे का सूज जाना, आँखें सूज जाना, आँखें लाल हो जाना, इत्यादि। माना जा रहा है कि यह शोध संक्रामक बीमारियों के फैलने पर रोक लगायेगा। लोग चेहरा देखकर ही पहचान जायेंगे कि सामने वाला बंदा किसी रोग से ग्रसित है।व्यक्ति की फोटो से ज्ञात होगा कि वह बिमार है या नहीं

Share this story